सरदारशहर. पुलिस ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ मिलकर मोटर मार्केट में नकली ऑयल पकड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंपनी के प्रतिनिधि हेमन्त बरडिय़ा ने रिपोर्ट दी कि उसकी कंपनी इंजन, गियर ऑयल व अन्य प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी ने उसे असली व नकली की पहचान कर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत कर रखा है। इसके तहत मोटर मार्केट में जेवीसी ऑटो पाटर््स के मनोज कुमार ने उसकी कंपनी के नाम से एचपी गियर व हाईड्रोलिक ऑयल रखकर बेच रहा है। उक्त दुकानदार अपने लाभ व कंपनी व आम उपभोक्ताओं को धोखा देने की नियत से कंपनी का ऑयल नकली बेच रहा है। जिस पर एसआई सुरेन्द्र के नेतृत्व में दुकान में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 10 प्लास्टिक ड्रम एचपी हाईड्रोलिक ऑयल व दो प्लास्कि एचपी गियर ऑयन आध भरे मिले। जब्त कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से नकली उत्पाद बेचने वालों में हड़कंप मच गया। वे इधर-उधर हो गए। पुलिस कार्रवाई के समाप्त कर जाने के बाद ही वे अपने स्थानों पर लौटे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2H8LmDF
No comments:
Post a Comment