चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को संघ से जुड़े शिक्षकों ने 29 सूत्री मांग पत्र को लेकर कलक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वा व प्रदेश प्रतिनिधि रतिराम सारण ने कहा कि नव निर्वाचित राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षकों से जो वादे किए थे। वे आज भी लंबित हैं। इससे शिक्षक समाज में रोष है। जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया व जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने कहा कि देश में लाखों कर्मचारी नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने हेतु संघर्षरत हैं। लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इसे नजरअंदाज किए हुए हैं। पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाए और शिक्षकों के स्थानांतरण की स्थाई नीति बनाकर स्थानांतरण किए जाएं। प्रदेश संयुक्त मंत्री याकूब खान ने कहा 29 सूत्री मांग पत्र को लेकर लंबे अर्से से संघर्षरत हैं।
समय रहते राज्य सरकार ने संगठन के साथ वार्ता कर समस्याओं का समाधान नहीं किया तो बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। धरने के बाद शिक्षकों ने कलक्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया औरकलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शुभकरण नैण, ओमप्रकाश पूनिया, गौरीशंकर सिहाग, अमरचंद सांडेला, राकेश कस्वा, महेंद्र पूनिया, देवकरण फगेडिय़ा, जितेंद्र पूनिया, सत्यवीर बागोत, मोहन मेहरिया, संजय वर्मा, कांता व कृष्णा सहित संगठन से जुड़े अनेक शिक्षक शामिल थे।
पुरानी पेंशन के लिए जयपुर में करेंगे प्रदर्शन
सरदारशहर. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक मार्च को जयपुर में धरना एवं महारैली का आयोजन किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिला संयोजक राकेश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धू के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रस्तावित जयपुर में तीन दिवसीय धरने की बजाय एक मार्च को धरना व महारैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में संपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेन्द्र बेनीवाल, पटवार संघ के अध्यक्ष मनफूलसिंह सारण, मंत्रालयिक कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सैनी आदि ने बुधवार को सरदारशहर तहसील के गांवों में सपंर्क किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SsPXTr
No comments:
Post a Comment