चूरू. विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को जौहरी सागर में चल रहे चूरू की चौपाटी के निर्माण कार्य व नेचर पार्क का अवलोकन किया। इस दौरान राठौड़ ने सभापति विजय शर्मा व आयुक्त बीएल सोनी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता की नियमित देखरेख करने व बरसाती पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। ताकि बारिश के मौसम में घरों में पानी घुसने से आमजन को परेशानी ना हो। राठौड़ ने चौपाटी में पूर्व सभापति रमाकांत ओझा सहित महापुरुषों की पांच मूर्तियां लगाने के लिए स्थान तय करने व काम में गति लाने के निर्देश दिए। डा.वासुदेव चावला ने बताया कि चौपाटी में संगीतमय फव्वारे लगाए जाएंगे। इसके अलावा कैफेटेरिया व दो जल मंदिर का निर्माण होगा। हरियाली विकसित करने के साथ ही यहां नाव चलाने की सुविधा भी पर्यटकों को मिलेगी। इसके बाद राठौड़ ने नेचर पार्क का अवलोकन कर कर्मचारियों को यहां और सीसीटीवी कैमरे लगाने व आर्मी फेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। राठौड़ ने कहा कि नेचर पार्क चूरू के एक बेहतर सुकून देने वाली जगह बन गई हैं। गौरतलब है कि नेचर पार्क को वृहद रूप देने के लिए राठौड़ ने भाजपा सरकार में काफी प्रयास किया और २७३ लाख रुपए की जगह १२.३३ करोड़ रुपए पार्क के लिए सरकार से दिलवाए। उपनेता राठौड़ की नजर जब झूले पर पड़ी तो वे भी अपने आप को रोक नहीं पाए और वे झूले पर झूलने लगे। इसका कुछ समय आनंद लेने के बाद व चले गए।इस दौरान उनके साथ जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विक्रम कोटवाद, हुसैन सैय्यद, पदम सिंह राठौड़, किशन आसेरी, डूंगर सैनी, अख्तर व दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Eiaaq4
No comments:
Post a Comment