Enjoy Biggest Sell

Saturday, December 29, 2018

सर्दी में जरुरतमंदों को कंबल बांटे

सुजानगढ़.

धूम धड़ाका टीम की ओर से स्थानीय व प्रवासी दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से 700 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। टीम सदस्य बसंत बोरड़ ने बताया कि सरकारी अस्पताल के पीएमओ डा. एनके प्रधान व डा. दिलीप सोनी को 150 कंबल जरूरतमंद रोगियो को वितरित करने के लिए प्रदान की। टीम सदस्यों ने लाडनूं, रतनगढ़, सालासर, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में जाकर निर्धन व जरूरतमंदों को कंबलें प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक गौरव कठातला के नेतृत्व में टीम सदस्य कुलदीप दूगड़, दिनेशकुमार, महेश तंवर, योगेश पारीक, धर्मेंद्र फूलफगर, नितिन बोरड़, लोकेश बोरड़ा, पूजा फूलफगर, खुशबू बोरड़, सीमा, डिम्पल सेठिया, नुपूर जैन ने सहयोग किया। कार्यक्रम का समापन बुधवार को वेंकटेश्वर मंदिर के सामने जरूरतमंदों को कंबलें बांटकर किया गया।

साहवा.

गांव बांय निवासी समाजसेवी फरियाद खान ने जरूरमंदो ंके लिए 'अफसर बिटिया सेवा संस्थानÓ को स्वेटर प्रदान की। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर १२० स्वेटर बांटी। बांय में ५० जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अपने स्तर पर स्वेटर बांटे। वहीं संस्थान के माध्यम से हर उम्र वर्ग के ७० जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर सोमवार व मंगलवार को उनके घर जाकर स्वेटर वितरित किए गए।

चूरू

जिले में तेज सर्दी आने के साथ-साथ जगह-जगह स्वेटर एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। कही श्क्षिण संस्थानों में दानदाता विद्यार्थियों को कम्बल बांट रहे हैँ तो कहीं सामाजिक संस्थाएं एवं दानदाता कच्ची बस्तियंो में लोगों को कम्बल व स्वेटर दे रहे हैं। यह आयोजन प्रतिदिन चल रहे हैँ। इस कार्य में लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। स्क्ूल में पढऩे वाले कमजोर वर्ग के लोगों के बच्चों को गर्म वस्त्र दिए जाने से बड़ी राहत मिल रही है। लोग इस कार्य की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

गायों को खिलाया गुड़

तारानगर. जाट समाज के युवाओं ने महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के उपलक्ष में अम्बेडकर सर्किल पर गायों को गुड़ खिलाया व श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। इस मौके पर श्रवण गडाणा, रमेश बिजारणिया, विकास सांगवान, कृष्ण सहारण, मानसिंह सहू आदि अनेक युवा मौजूद थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BJtfjt

No comments:

Post a Comment

Gold Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, खरीदारी का सुनहरा मौका, फटाफट चेक करें भाव

Gold and Silver Prices Today on 14 November 2024: देश भर में शादी सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ना लाजमी है. लेकिन अग...