Enjoy Biggest Sell

Saturday, December 29, 2018

घर से भागे दो मासूम शराबियों के साथ इस भेष में कर रहे थे यह काम


सादुलपुर.

विहिप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने साधु के भेष में दो शराबी व्यक्तियों से दो मासूम बच्चों को मुक्त करवाया है। विहिप के प्रवीण सरदारपुरा ने बताया कि गांधी पार्क के पास दो व्यक्तियों के पास दो मासूम रो रहे थे। दो शराबी व्यक्ति उनको डरा-धमका रहे थे।

 

 

 

सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता जयवीरसिंह न्यांगली, सुरेन्द्र जडिय़ा मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली तथा बच्चों से पूछताछ की। तो वह रोने लगे। जिस पर दोनों शराबियों से बच्चों को मुक्त करवाया तथा पूछताछ में बच्चों ने अपना नाम निखिल (12) पुत्र सुरेन्द्र उपाध्याय निवासी गांव रंभानीपुर जिला जोनपुर उत्तरप्रदेश तथा नितीश कुमार (11) पुत्र दिलीप ठाकुर निवासी गांव अम्मा मोहम्मदपुर जिला आरा बिहार बताया। दोनों बच्चे लुधियाना पंजाब में माता-पिता के साथ रहते थे।

 

उक्त दोनों शराबी व्यक्ति बहला-फुसलाकर साथ ले आए। दोनों बच्चों को जयवीर सिंह न्यांगली ने घर रखा। गुरुवार को बजरंग दल सह-संयोजक प्रवीण सरदारपुरा ने यूपी पुलिस महिला आईपीएस सुनिति से बात की तथा बच्चों की जानकारी दी। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर बच्चों की तस्वीर डाली। इसके अलावा यूपी के बजरंगदल अयोध्या निवासी जय शर्मा तथा विहिप जिलाध्यक्ष शाहगज विजय गुप्ता को भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले दोनों बच्चों को बहला-फुसलाकर साधु ले आए थे। स्थानीय पुलिस के सहयोग से मासूम बच्चों के परिवार तक पहुंचाने की कार्रवाई की है।

 

मां-बाप मारते थे इसलिए घर से भागे

प्रवीण सरदारपुरा ने जानकारी दी कि बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने की बताया कि उनके माता-पिता मारपीट करते थे। जिसके कारण वे घर से भाग गए।

 

यह भी पढ़ें

 

पेट्रोल पंप से रुपए छीनकर भागे आरोपी रिमांड पर


चूरू. दूधवाखारा थाना इलाके में चलकोई-भैरूसर गांव के बीच स्थित पेट्रोल पंप से १५ हजार रुपए छीनकर भागे तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को ३१ दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दे दिए। पुलिस के मुताबिक गत २४-२५ दिसंबर की रात को करीब सवा दो बजे गाड़ी में सवार होकर आए गांव जसरासर निवासी आरोपी गोविंद सिंह व योगेंद्र सिंह तथा सहजूसर निवासी रसीद खां ने २५१० रुपए का डीजल डलवाया। सेल्समैन ने रुपए मांगे तो आरोपियों ने उससे चाबी छीन ली और गल्ले से १५ हजार रुपए लेकर भाग गए। आरोपियों को एक जनवरी को दुबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GHvmdp

No comments:

Post a Comment

Gold Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, खरीदारी का सुनहरा मौका, फटाफट चेक करें भाव

Gold and Silver Prices Today on 14 November 2024: देश भर में शादी सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ना लाजमी है. लेकिन अग...