Enjoy Biggest Sell

Saturday, December 29, 2018

सेन समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं प्रमुखजन सम्मानित

राजलदेसर.

सेन चेतना मंच राजस्थान का दूसरा स्थापना दिवस चेतना मंच राजलदेसर की ओर से बुधवार को सेन भवन में मनाया गया। सेन महाराज की पूजा-अर्चना के साथ आरम्भ हुए समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष गोपाल नाई ने की। मंच के प्रदेशाध्यक्ष विकास मारू व बीकानेर जिलाध्यक्ष पुखराज मारू मुख्य अतिथि थे। लक्ष्मीपत नाई, घमंडीराम मास्टर, गंगाराम, पीराराम, धनराज नाई, सागरमल मारू विशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंच के प्रदेशाध्यक्ष विकास मारू ने कहा कि संगठन में शक्ति है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज के युग में बालिका शिक्षा अति आवश्यक है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी घर में बालिका शिक्षा से वंचित न रहे। मारू ने युवाओं से व्यसनमुक्त जीवन जीने तथा संगठित रहकर समाजहित के कार्य करने की अपील की।
मंच की राजलदेसर ईकाइ अध्यक्ष ऋितिक मारू ने बताया कि इससे पहले अतिथियों ने मंच की ओर से सेन समाज के ४१ वृद्धजनों व गणमान्य जनों का सम्मान किया। इस अवसर पर विकास, रामगोपाल, पवन, गौरीशंकर, सीताराम सहित मंच के कार्यकर्ता व समाज के लोग उपस्थित थे।

सैनी समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

सुजानगढ़. सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी सेवा संस्थान की बैठक सैनी समाज के हनुमान मंदिर में मंगलवार को जगदीशप्रसाद तंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चूरू के नारायणप्रसाद गौड़ व विनोद पापटान ने आगामी छह जनवरी को चूरू में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की जानकारी दी। विक्रमसिंह चौबदार व चन्द्रमोहन तंवर ने भी विचार व्यक्त किए। मदनलाल तंवर ने चूरू जाने के लिए बस की व्यवस्था अपनी ओर से करने की बात कही। इस मौके पर चानणमल सैनी, मुकेश पंवार, गुलाबचंद सिंगोदिया, राजकुमार तंवर, अजय सैनिक, जीतमल टाक, सोहनलाल टाक, भगवतीप्रसाद तंवर, धनराज सिंगोदिया, अशोक सैनी, गिरधारी लाल सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

जाट समाज की बैठक
सरदारशहर. जाट विकास परिषद की ओर से 30 दिसम्बर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बुधवार को परिषद भवन में बैठक हुई। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रामेश्वरलाल मूंड ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। परिषद के एडवोकेट महेन्द्र सींवर ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में संत दयानाथ, पर्यावरण समाज शास्त्री प्रो. श्यामसुन्दर ज्याणी, लेखाधिकारी पवन कुमार कस्वां, समाजसेविका अंजू नेहरा, गायत्री पूनिया, शूटिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता अनुष्का जाट, कबड्डी खिलाड़ी उर्मिला पोटलिया, बायतू समाजसेविका हरी चौधरी ने शिरकत की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EQLyGv

No comments:

Post a Comment

Gold Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, खरीदारी का सुनहरा मौका, फटाफट चेक करें भाव

Gold and Silver Prices Today on 14 November 2024: देश भर में शादी सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ना लाजमी है. लेकिन अग...