
By Unknown Author from NYT Fashion & Style https://ift.tt/2xOfnn7
चूरू.
जिले में लाडनूं सहित तीन स्थानों पर अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन जनों की मौत हो गई। लाडनूं में आक्रेषित लोगों ने रास्ता जम कर प्रदर्शन किया। लाडनूं. बाकलिया गांव में घर से खेत जाने निकली एक महिला की डंपर की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि भंवरी देवी पारीक खेत संभालने के लिए घर निकली थी। आथुना बास की तरफ से आ रहे डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए महिला के टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिससे महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाइश की और रास्ता खुलवाया। महिला के पोते अक्षय ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जीप ने ली लड़की की जान
जसरासर. पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई। दो घायल हो गए। कातर चौकी प्रभारी कैलाशदान के अनुसार सडू निवासी पाबूसिंह राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि मदन सिंह, कंचन कवर व मेरी पुत्री मुकेश कंवर बाइक पर रात को खेत से गांव आ रहे थे। सडू से एक किमी पहले ज्याक रोड पर सामने से आ रही जीप ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। उनको जसरासर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया लेकिन रास्ते में मुकेश ेकंवर ने दम तोड़ दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने जीप चालक नवल सिंह निवासी नोहडिय़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
ट्रेन की चपेट में आया युवक
सादुलपुर. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त भादरा के जोगीवाला निवासी प्रहलाद के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भूलवश दूसरी ट्रेन में बैठ गया था। जब उसे पता लगा तो उसने चलती ट्रेन से नीचे उतरने का प्रयास किया। लेकिन संतुलन बिगडऩे से ट्रेन की चपेट में आ गया एवं मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
तीन घायल घायल
रतनगढ़. मेगा हाईवे पर शनिवार रात करीब आठ बजे रतनगढ़ से सात किलोमीटर दूर लधासर के पास एक मोटरसाइकिल व कार की आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइक सवार युवक व एक कार चालक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुरतान सिंह ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक पालाराम (28) व शिवकुमार (22) साल दोनों अपने गांव लधासर जा रहे थे। ओवरटेक करते समय मालासर जा रही एक कार से टकरा गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफ कर दिया। कार चालक दिनेश (28) साल निवासी मालासर को प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दे गई। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ था।
चूरू. पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीयू) मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. शिवलाल सोलंकी ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। यह चर्चा पिछले कई दिनों से चिकित्सा महकमे में चल रही थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही थी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक बचनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रिंसिपल डा. शिवलाल सोलंकी ने इस्तीफा भेजा है लेकिन अभी तक मंजूर नहीं किया गया। इस्तीफे को लेकर उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण पारिवारिक परिस्थति बताया है। वहीं प्रिंसिपल डा. सोलंकी ने बताया कि उनका स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है। इसके कारण उन्होंने सरकार व निदेशालय को इस्तीफा भेजा है। उन्होंने १० अगस्त २०१८ को कार्यभार ग्रहण किया था।
कालेज के कामकाज का भारी दबाव
विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि मेडिकल कॉलेज अभी तक पूरी तरह स्थापित नहीं हो पाया है। कामकाज का भारी दबाव है। बच्चों की कक्षाएं संचालित कराने के साथ-साथ दूसरे सत्र की मान्यता के लिए काम कराना है। अभी तक कॉलेज में शैक्षणिक स्टाफ भी पूरा नहीं है। कामकाज भी धीमी गति से चल रहा है। सरकार व कार्यकारी एजेंसी के स्तर पर कई काम अधरझूल में पड़े हैं। किसी तरह कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसके साथ प्रिंसिपल को अन्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ रही है। ऐसे में प्रिंसिपल की उम्र अधिक होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इससे चलते उनका स्वास्थ्य बराबर सही नहीं चल रहा है।
कल से बदलेगा अस्पतालों का समय
चूरू. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में सोमवार से अस्पताल का समय बदल जाएगा। अधीक्षक डा. जेएन खत्री ने बताया कि यह समय ३१ मार्च २०१९ तक लागू रहेगा। डा. खत्री के मुताबिक ओपीडी का समय नौ से तीन बजे तक रहेगा। अवकाश के दिन नौ से ११ बजे तक ओपीडी संचालित रहेगी। इसके मुताबिक जांच का समय भी बदल जाएगा। यही समय मेडिकल कॉलेज से जुड़ी डाबला रोड व सहजूसर पीएचसी तथा गढ़ यूनिट में भी यही समय लागू होगा। इसी के मुताबिक जांच का भी समय बदल जाएगा।
अन्य अस्पतालों में ओपीडी दोनों टाइम
सीएमएचओ डा. मनोज शर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ व रतनगढ़ उप जिला अस्पताल सहित अन्य सीएचसी व पीएचसी में एक अक्टूबर से शीतकालीन समय लागू हो जाएगा। इसके मुताबिक चिकित्सालय सुबह की पारी में नौ से एक तथा शाम की पारी में चार से छह बजे तक खुलेंगे। इसी के मुताबिक जांच का भी समय बदल जाएगा।
सादुलपुर.
पुलिस ने गश्त के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब सहित कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार होने में सफल हो गया। थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित स्पेशल टीम ने ये कार्रवाई की। पुलिस ने जब्त शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए आंकी है। एएसआई जोगेन्द्र सिंह ने मयपुलिस दल राष्ट्रीय राजमार्ग-५२ पर स्थित गांव लुटाणा के पास गश्त के दौरान हिसार की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रुकने का संकेत दिया। लेकिन चालक नाकाबंदी को तोड़कर सादुलपुर की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। कार में सवार एक आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक सीकर के थाना दादिया अन्तर्गत गांव कुदन निवासी ओमसिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा कार की तलाशी लेने पर कार में ५५ कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी थी। फरार आरोपी अजयसिंह को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने अवैध शराब सहित कार जब्त कर लिया तथा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पांच लाख से अधिक कीमत की शराब जब्त
सादुलपुर. सिधमुख पुलिस ने शनिवार देर शाम को अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक जीप को भी जप्त किया है। थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि जब्त शराब अंग्रेजी है। विभिन्न ब्रांडों की अनुमानित कीमत पांच लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि एक शराब की बोतल की कीमत 16 सौ रुपए से अधिक है तथा पुलिस ने कुल 30 कार्टन में भरी हुई 360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। सिधमुख सादुलपुर सड़क पर स्थिति गांव ढाणा के नजदीक नाकाबंदी के दौरान कच्चे पक्के रास्तों से एक जीप दिखाई दी। चालक को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो चालक ने पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जीप चालक अशोक कुमार को गिरफ्तार कर पिकअप जीप में भरी हुई 30 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब जब्त कर ली। गिरफ्तार आरोपित को रविवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे।
चूरू.
सार्वजनिक निर्माण विभाग (सानिवि) बीकानेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसपी शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट के पास चूरू-जयपुर रोड पर करोड़ों की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान वे आरओबी में खामिया देखकर एसईए, एक्ईएन व एईएन पर उकड़ते रहे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सुपुर्दगी के दौरान क्या देखा था। जगह-जगह लीपापोती साफ दिख रही है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। गौरतलब है कि चार दिन से आरओबी पर यातायात बंद है। वहीं आरयूआईडीपी, सानिवि व जिला प्रशासन के अधिकारी आरओबी निर्माण की हकीकत को समझने में लगे हैं। लेकिन अभी तक आरओबी के क्षतिग्रस्त होने का कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाए हैं। इस दौरान पुल निर्माण के विशेषज्ञ एक्सईएन आरपी शर्मा ने भी आरओबी निर्माण में बरती गई खामियों को बारीकी से देखा और अपनी मोबइल में तस्वीरे कैद की। साथ में बीकानेर से क्वालिटी कंट्रोल के एसई जसवंत खत्री भी मौजूद थे। उन्होंने भी आरओबी निर्माण की हकीकत को
समझने का प्रयास किया। जांच के लिए गिरे मलबे के टुकड़े को भी साथ ले गए। आधिकारी निरीक्षण कर चले गए लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे। अतिरिक्त मुख्य अभियंता मीडिया को कोई भी जानकारी देने से बचते रहे।
डैमेज को सुधार कर हल्के वाहन चलाए जाएंगे
पुल विशेषज्ञ शर्मा ने बताया कि आरओबी के क्षतिग्रस्त हिस्से को सुधारकर छोटे वाहना बाइक व कार का आवागमन शुरू किया जा सकता है। लेकिन बड़े वाहनों की एंट्री के लिए बैरक लगाना पड़ा है। बड़े वाहनों के आने से खतरा बढ़ सकता है। वहीं पुल की जांच के लिए मशीन बुलवाने का निर्णय लिया गया। अब मशीन से जांच होने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने कहा कि जल्द से जल्द से पुल को ठीक कराने का काम किया जाएगा। इस मौके पर एसई रामहेत मीणा, एक्सईएन राजेश सैनी व एईएन बजरंग सैनी भी मौजूद थे।
झेलनी होगी लंबी परेशानी
आरओबी को सुधारने में लम्बा समय लग सकता है। ऐसे में लोगों को लम्बे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आरओबी के बंद होने से अग्रसेन नगर फाटक पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फाटक बंद होते ही वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। लोगों को जाम से निकलने में एक से दो घंटे लग जाते हैं।
चूरू.
सार्वजनिक निर्माण विभाग (सानिवि) बीकानेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसपी शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट के पास चूरू-जयपुर रोड पर करोड़ों की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान वे आरओबी में खामिया देखकर एसईए, एक्सईएन व एईएन पर गुस्सा करते रहे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सुपुर्दगी के दौरान क्या देखा था। जगह-जगह लीपापोती साफ दिख रही है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। गौरतलब है कि चार दिन से आरओबी पर यातायात बंद है। वहीं आरयूआईडीपी, सानिवि व जिला प्रशासन के अधिकारी आरओबी निर्माण की हकीकत को समझने में लगे हैं। लेकिन अभी तक आरओबी के क्षतिग्रस्त होने का कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाए हैं।
खामियों को बारीकी से देखा
इस दौरान पुल निर्माण के विशेषज्ञ एक्सईएन आरपी शर्मा ने भी आरओबी निर्माण में बरती गई खामियों को बारीकी से देखा और अपने मोबइल में तस्वीरे कैद कीं, उनके साथ बीकानेर से क्वालिटी कंट्रोल के एसई जसवंत खत्री भी मौजूद थे। उन्होंने भी आरओबी निर्माण की हकीकत को समझने का प्रयास किया। जांच के लिए गिरे मलबे के टुकड़े को भी साथ ले गए। आधिकारी निरीक्षण कर चले गए लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे। अतिरिक्त मुख्य अभियंता इस मामले में मीडिया को कोई भी जानकारी देने से बचते रहे।
डैमेज को सुधार कर हल्के वाहन चलाए जाएंगे
पुल विशेषज्ञ शर्मा ने बताया कि आरओबी के क्षतिग्रस्त हिस्से को सुधारकर छोटे वाहन बाइक व कार का आवागमन शुरू किया जा सकता है। लेकिन बड़े वाहनों की एंट्री के लिए बैरक लगाना पड़ा है। बड़े वाहनों के आने से खतरा बढ़ सकता है। वहीं पुल की जांच के लिए मशीन बुलवाने का निर्णय लिया गया। अब मशीन से जांच होने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई होगी। इस मामले में अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने कहा कि जल्द से जल्द से पुल को ठीक कराने का काम किया जाएगा। इस मौके पर एसई रामहेत मीणा, एक्सईएन राजेश सैनी व एईएन बजरंग सैनी भी मौजूद थे।
झेलनी होगी लम्बी परेशानी
आरओबी के बंद होने से अग्रसेन नगर फाटक पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फाटक बंद होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती है। लोगों को जाम से निकलने में एक से दो घंटे लग जाते हैं।
सुजानगढ़.
बस स्टैड पर 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक शौचालय को लेकर शहर में धड़ाबंदी हो गई है। गुरुवार रात यहां तेरापंथ सभा भवन में हुई एक बैठक के दौरान जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल के समक्ष इसके पक्ष-विपक्ष के लोग अपनी-अपनी बात कहते रहे। हद तो तब हो गई जब वयोवृद्ध बाबूलाल दूगड़ ने शौचालय निर्माण को गलत बताते अप्रत्यक्ष रूप से परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। तब कलक्टर ने फटकार लगाई। इसके बाद भाजपा स्वच्छ भारत अभियान के नगर अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर सहित एक दर्जन भाजपा पदाधिकारियों ने निर्माण पुन शुरु करने का ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त ने एसडीएम को पत्र लिखकर बस स्टेण्ड व नाथोतालाब दोनों शौचालयों के निर्माण कार्य को पुन: शुरू करने की मांग की है। डूडी ने इस बजट घोषणा का कार्य बताते लिखा है कि परिषद की साधारण सभा में पारित है।
विरोध में उतरे संगठन
दूसरी ओर बस स्टेण्ड स्थित शौचालय सहित अन्य पर एसडीएम ने 21 अगस्त से इसके निर्माण पर रोक लगा रखी है। शहर के अनेक संगठन मानव सेवा संस्थान के समन्वयक माणकचन्द सर्राफ, सर्वसमाज मुक्तिधाम विकास समिति, गोपाल गोशाला, ओसवाल संघ, शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष विक्रमसिंह चौबदार, महावीर इन्टरनेशनल अध्यक्ष निरंजन सोनी, मेढ़ स्वर्णकार सभा सचिव मदनलाल सोनी, किसान विकास समिति अध्यक्ष छोटूराम दो दर्जन संस्थाओं ने पत्र लिखकर निर्माण कार्य बंद कराने की मांग की है।
धरने पर तीसरे दिन डटे रहे किसान
सिधमुख. उप तहसील कार्यालय के सामने सिधमुख नहर किसान संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। समिति के संयोजक अशोक जांगिड़ ने बताया कि इस माह का रेगुलेशन 25 सितम्बर को शुरू हुआ था लेकिन सिधमुख क्षेत्र के माइनरों में अभी तक पानी नहीं आया है। समिति के आशीष शर्मा ने बताया कि इससे किसानों में रोष है। धरने स्थल पर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। इधर माकपा की ओर से सिधमुख में तीस सितंबर को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गांवों में जनसंपर्क किया गया। गांव चनाणा बड़ा, घणाऊ गांवों संपर्क किया और सिधमुख पहुंचने का आह्वान किया।
चूरू.
राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के आह्वान पर पंचायत समिति में पंचायतराज कार्मिकों की ओर से दिया जा रहा धरना शुक्रवार को १७वें दिन भी जारी रहा। संगठन के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों का खुलकर विरोध किया तथा नारेबाजी की। उन्होने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण जनता व्यक्तिगत योजनाओं और छोटे-मोटे कार्यो के लिए भटक रही है लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। सरकारी की गुरु गोवलकर, एसएफसी, एफएफसी जैसी महत्वांकाक्षी योजनाओं का कार्यभी ठप है। अगले सप्ताह आचार संहिता लगने पर इनकी स्वीकृतियां भी अटक जाएंगी। वक्ताओं ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर को जयपुर में कर्मचारी महा आक्रोश रैली आयोजित करेंगे जिसमें विकास अधिकारी, पीईओ व वीडीओ सरकार को इस्तीफे सौंपेंगे। धरने पर जिला मंत्री आनंद शर्मा, बीरबल धारीवाल, महावीर स्वामी, ओमप्रकाश गौड़, प्रेमसिंह, भंवरलाल सैनी, सुरेश सैनी, गिरधारीलाल, भंवरलाल स्वामी, कुलवंत भाकर,धनराज चौहान, बनवारी प्रजापत, बाबूलाल, लादुसिंह आदि कार्मिक बैठे।
लिया अवकाश
बीदासर. राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद की उपशाखा बीदासर के पंचायत प्रसार अधिकारी व ग्रामविकास अधिकारी शुक्रवार को 16वे दिन धरने पर डटे रहे। वही सरंपच संघ द्वारा कार्मिकों को समर्थन दिए जाने पर ग्राम पंचायतों पर ताले लगे रहे। धरने पर पंचायत प्रसार अधिकारी हंसराज मीणा, रामनारायण माचरा, उगमसिंह, ग्राम विकास अधिकारी गिरधारीलाल सोनी, दूलाराम भामूं, रूपाराम, मदनसिंह, सुरेन्द्रसिंह, लालबहादुर उपस्थित थे। वहीं मांगों को लेकर पटवारी, गिरदावर एवं तहसीलदार सेवा प्रतिनिधि के ंसदस्य समूहिक अवकाश पर रहे।
धरना जारी
सरदारशहर. राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद की ओर से पंचायत समिति के आगे चल रहा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। संघ के अध्यक्ष हनुमान ओला, मंत्री रूपसिंह राजवी, आदि धरने पर बैठे।
रतनगढ़. पंचायती राज सेवा परिषद के कार्मिक कस्बे में धरने पर रहे। कार्मिकों ने बताया कि दो अक्टूबर को जयपुर में होने वाली वाली रैली में शामिल होंगे। उधर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कार्मिक व अधिकारी शुक्रवार को अवकाश पर रहे। इनमें नायब तहसीलदार मुकुनसिंह शेखावत,आदि कानूनगो व पटवारी भी शामिल थे।
सादुलपुर. पंचायती राज सेवा परिषद बैनर तले जयवीर पूनिया की अध्यक्षता में कार्मिकों का 17वें दिन शुक्रवार को धरना जारी रहा। जयवीर पूनिया की अध्यक्षता में चल रहे धरने पर कार्मिकों ने लिखित समझौता लागू नहीं करने के विरोध में सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रामनिवास पूनिया, तहसील अध्यक्ष सत्यवीरसिंह कड़वासरा ने सरकार के खिलाफ रोष जताया।
ग्रामीण परेशान
सुजानगढ़. कार्मिक आन्दोलन के कारण ग्रामीण अपने कामकाज को लेकर इधर-उधर भटकते रहे। हड़ताल से तहसील, एसडीएम कार्यालय सूने दिखाई दिए। कानूनगो संघ अध्यक्ष शिवकुमार सूंठवाल, पटवार संघ जिलामंत्री कन्हैयालाल स्वामी के नेतृत्व में पटवारी, गिरदावर, लिपिक हड़ताल पर चले गए। पंचायती राज सेवा परिषद का धरना 17वें दिन भी जारी रहा। वीडीओ संघ के मंत्री जुगलकिशोर कालेर, जिलामंत्री जीवनराम नेहरा, अध्यक्ष रामानन्द फलवाडिय़ा, पीईओ संघ के घनश्याम भाटी आदि ने संबोधित किया।
सुजानगढ़.
पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी दरजाराम ने बताया कि 22 सितम्बर को वार्ड 40 निवासी एक महिला ने अपनी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में पड़ोसी राजाराम सोनी पर आरोप लगाया था कि पीडि़ता की मां जब दिल्ली गई थी व पिता पूर्वोत्तर क्षेत्र में नौकरी करते है। पीछे से आरोपी राजाराम रात को एक-दो बजे पास ही के मोटर रिपेयरिंग कारखाने में ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींचकर किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। मामला दर्ज होने पर एसपी राममूर्ति जोशी ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की हिदायत दी तब उप निरीक्षक रमेश पन्नू व महावीर सिपाही की टीम गठित की। खास बात यह रही कि दुष्कर्म के आरोपी का पूरा परिवार ही यहां से नदारद हो गया व मोबाइल बंद कर लिए। ऐसी स्थिति में आरोपी युवक को पकडऩा टेढ़ी खीर हो गया था किन्तु टीम ने आरोपी को जयपुर में धर दबोचा।
कोठी के पास से जीप चोरी, मामला दर्ज
रतनगढ़. भुवालका कोठी के पास से जीप चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के श्यामसुन्दर माली ने रिपोर्ट में बताया कि उसने घर के आगे जीप खड़ी की थी। 27 सितम्बर की रात को १२ बजे से तीन बजे के मध्य जीप चेारी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गायों की मौत पर प्रदर्शन
सरदारशहर. गायों की हो रही मौत के विरोध में कामधेनू सेना के कार्यकर्ताओं ने मनोज प्रजापत के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गायों की स्थिति सुधारने की मांग
की है। गायों की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर कामधेनू सेना के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालो में पवन सारण, चांदरतन सोनी, नरेन्द्रसिंह शेखावत, महावीरप्रसाद दुबे, महेंद्र सैनी, सुनिलसिंह राजपूत, राकेश पारीक, उम्मेद प्रजापत, नरेंद्र जांगिड़, कैलाशचन्द्र सहित बड़ी संख्या में सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tahawwur Rana, wanted in connection with the 26/11 Mumbai terror attacks, is being flown to India . He lost his legal battle against extradi...