
By AINARA TIEFENTHÄLER and SARAH STEIN KERR from NYT World https://ift.tt/2N45dHO
लाडनूं. गांव खोखरी में आमजन को आरओ प्लांट का मीठा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हजारों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों का फिल्टर पानी पीने का सपना अधूरा है। क्योंकि आरओ प्लांट के पास लगे ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम है। ऐसे में प्लांट के पास लगी टंकियों में पानी नहीं भरने के कारण यह सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है। पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण करीब दो माह से आरओ प्लांट बंद पड़ा है। आरओ प्लांट पर धूल जम गई है। इसका संचालन नहीं होने के कारण कोई टंकियों के लगी पाइपों को तोड़कर ले गया। देखभाल के अभाव में टंकियों में भी गंदगी जमी हुई है। जानकारी के अनुसार करीब पांच वर्ष पहले गांव में लोगों को मीठा व फिल्टर पानी उपलब्ध करवाने के लिए आरओ प्लांट लगाया गया था। सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों ने कार्ड भी बनवाए। लेकिन दो माह से उन्हें सुविधा का कोईलाभ नहीं मिल पा रहा है।
कार्ड बना दिए, नहीं मिल रहा फिल्टर पानी
फिल्टर पानी लेने के लिए कई ग्रामीणों ने करीब दो माह पहले कार्ड भी बनवाए थे। लेकिन आरओ प्लांट चालू नहीं होने के कारण उन्हें मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार महकमा इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बल्दू में भी पड़ा बंद
ये ही हाल बल्दू में लगे आरओ प्लांट के हैं। वहां पर भी आरओ प्लांट पिछले कई महीनों से बंद है। आरओ प्लांट को शुरू करवाने के लिए कुछ दिनों पहले लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था। अब तक इसे शुरूकरने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
पेयजल की समस्या
गांव खोखरी के मेघवालों के मोहल्ले में स्थित इस ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम होने के कारण पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर काफी कम है। पेयजल की समस्या के चलते मजबूरी में घरों में टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं।
लाडनूं. गांव खोखरी में आमजन को आरओ प्लांट का मीठा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हजारों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों का फिल्टर पानी पीने का सपना अधूरा है। क्योंकि आरओ प्लांट के पास लगे ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम है। ऐसे में प्लांट के पास लगी टंकियों में पानी नहीं भरने के कारण यह सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है। पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण करीब दो माह से आरओ प्लांट बंद पड़ा है। आरओ प्लांट पर धूल जम गई है। इसका संचालन नहीं होने के कारण कोई टंकियों के लगी पाइपों को तोड़कर ले गया। देखभाल के अभाव में टंकियों में भी गंदगी जमी हुई है। जानकारी के अनुसार करीब पांच वर्ष पहले गांव में लोगों को मीठा व फिल्टर पानी उपलब्ध करवाने के लिए आरओ प्लांट लगाया गया था। सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों ने कार्ड भी बनवाए। लेकिन दो माह से उन्हें सुविधा का कोईलाभ नहीं मिल पा रहा है।
कार्ड बना दिए, नहीं मिल रहा फिल्टर पानी
फिल्टर पानी लेने के लिए कई ग्रामीणों ने करीब दो माह पहले कार्ड भी बनवाए थे। लेकिन आरओ प्लांट चालू नहीं होने के कारण उन्हें मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार महकमा इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बल्दू में भी पड़ा बंद
ये ही हाल बल्दू में लगे आरओ प्लांट के हैं। वहां पर भी आरओ प्लांट पिछले कई महीनों से बंद है। आरओ प्लांट को शुरू करवाने के लिए कुछ दिनों पहले लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था। अब तक इसे शुरूकरने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
पेयजल की समस्या
गांव खोखरी के मेघवालों के मोहल्ले में स्थित इस ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम होने के कारण पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर काफी कम है। पेयजल की समस्या के चलते मजबूरी में घरों में टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं।
लाडनूं. गांव खोखरी में आमजन को आरओ प्लांट का मीठा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हजारों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों का फिल्टर पानी पीने का सपना अधूरा है। क्योंकि आरओ प्लांट के पास लगे ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम है। ऐसे में प्लांट के पास लगी टंकियों में पानी नहीं भरने के कारण यह सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है। पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण करीब दो माह से आरओ प्लांट बंद पड़ा है। आरओ प्लांट पर धूल जम गई है। इसका संचालन नहीं होने के कारण कोई टंकियों के लगी पाइपों को तोड़कर ले गया। देखभाल के अभाव में टंकियों में भी गंदगी जमी हुई है। जानकारी के अनुसार करीब पांच वर्ष पहले गांव में लोगों को मीठा व फिल्टर पानी उपलब्ध करवाने के लिए आरओ प्लांट लगाया गया था। सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों ने कार्ड भी बनवाए। लेकिन दो माह से उन्हें सुविधा का कोईलाभ नहीं मिल पा रहा है।
कार्ड बना दिए, नहीं मिल रहा फिल्टर पानी
फिल्टर पानी लेने के लिए कई ग्रामीणों ने करीब दो माह पहले कार्ड भी बनवाए थे। लेकिन आरओ प्लांट चालू नहीं होने के कारण उन्हें मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार महकमा इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बल्दू में भी पड़ा बंद
ये ही हाल बल्दू में लगे आरओ प्लांट के हैं। वहां पर भी आरओ प्लांट पिछले कई महीनों से बंद है। आरओ प्लांट को शुरू करवाने के लिए कुछ दिनों पहले लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था। अब तक इसे शुरूकरने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
पेयजल की समस्या
गांव खोखरी के मेघवालों के मोहल्ले में स्थित इस ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम होने के कारण पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर काफी कम है। पेयजल की समस्या के चलते मजबूरी में घरों में टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं।
लाडनूं. गांव खोखरी में आमजन को आरओ प्लांट का मीठा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हजारों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों का फिल्टर पानी पीने का सपना अधूरा है। क्योंकि आरओ प्लांट के पास लगे ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम है। ऐसे में प्लांट के पास लगी टंकियों में पानी नहीं भरने के कारण यह सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है। पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण करीब दो माह से आरओ प्लांट बंद पड़ा है। आरओ प्लांट पर धूल जम गई है। इसका संचालन नहीं होने के कारण कोई टंकियों के लगी पाइपों को तोड़कर ले गया। देखभाल के अभाव में टंकियों में भी गंदगी जमी हुई है। जानकारी के अनुसार करीब पांच वर्ष पहले गांव में लोगों को मीठा व फिल्टर पानी उपलब्ध करवाने के लिए आरओ प्लांट लगाया गया था। सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों ने कार्ड भी बनवाए। लेकिन दो माह से उन्हें सुविधा का कोईलाभ नहीं मिल पा रहा है।
कार्ड बना दिए, नहीं मिल रहा फिल्टर पानी
फिल्टर पानी लेने के लिए कई ग्रामीणों ने करीब दो माह पहले कार्ड भी बनवाए थे। लेकिन आरओ प्लांट चालू नहीं होने के कारण उन्हें मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार महकमा इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बल्दू में भी पड़ा बंद
ये ही हाल बल्दू में लगे आरओ प्लांट के हैं। वहां पर भी आरओ प्लांट पिछले कई महीनों से बंद है। आरओ प्लांट को शुरू करवाने के लिए कुछ दिनों पहले लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था। अब तक इसे शुरूकरने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
पेयजल की समस्या
गांव खोखरी के मेघवालों के मोहल्ले में स्थित इस ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर कम होने के कारण पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर काफी कम है। पेयजल की समस्या के चलते मजबूरी में घरों में टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं।
चूरू. निकटवर्ती करणपुरा गांव में करणी क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता विक्रम कोटवाद व सरपंच गोपीचंद चाहर थे। १० दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में आसपास के गावों की 30 टीमें भाग ले रही हंै। उद्घाटन मैच हडियाल व लादडिया के मध्य खेला गया। इस मौके पर हरदयालसिंह, जीवराज सिंह, रतनसिंह, संपत सिंह, रामकुमार चाहर आदि मौजूद थे। इस मौके पर कोटवाद ने कहा कि खेल जीवन में बहुत जरूरी है। इससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इसके लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। कोटवाद ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि हर बच्चा पढ़ाई में ही आगे निकले। खेल के माध्यम से भी वह देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयोजक प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें ताकि ये भी अपना हुनर दुनिया को दिखा सकें। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समय-समय पर किए जाते रहने की आवश्यकता जताई।
16 को मिली यलो बेल्ट
चूरू. जिला मुख्यालय स्थित संस्कार एकेडमी में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को कराटे बैल्ट चेंज परीक्षा हुई। एकेडमी संचालक नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस मौके पर 16 बच्चों ने व्हाइट से यलो बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल की। परीक्षा चूरू जिला कराटे एसोसिएशन के चीफ डेलीगेट रिंकू कादियान, ब्लैक बैल्ट मनजीत जांगिड़ व अनमोल दईया की देखरेख में हुई। सितंबर माह में चूरू चैंपियनशिप प्रतियोगिता होगी।
कबड्डी में दिखा रहे दम-खम
तारानगर. गांव सात्यूं के गोगाजी खेल मैदान में नवयुवक मंडल की ओर से चल रही प्रो कबड्डी सीजन-५ प्रतियोगिता में दूसरे दिन मंगलवार को रोमांचक मुकाबले हुए। मुकेश दाधीच ने बताया कि मंगलवार को हुए मुकाबलों में भिवानी ने चूरू को, रैयाटुंडा ने खरतवास व सिरसला ने सात्यूं को हराया। मुकाबले देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर मंडल के विनोद स्वामी, शिवकरण स्वामी, मुकेश गोदारा, दयाराम शर्मा, महेंद्र स्वामी, महावीरप्रसाद गौड़, मुकेश सहारण, बिजू स्वामी व विकास शर्मा आदि मौजूद थे।
सादुलपुर. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मंगलवार शाम को छह बजे लगभग तीन शातिर आरोपितों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक आरोपित हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से ईनामी भी है तथा नोहर थानाक्षेत्र का मोस्ट वांटेड है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानाक्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास एवं आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन तथा जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अपराधियों द्मह्म् धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत गठित टीमों ने नाकाबंदी के दौरान अंबेडकर सर्किल से सिधमुख सड़क पर अलग-अलग कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस उप निरीक्षक सुरेशचंद्र जांगिड़ तथा थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी नोहर निवासी सद्दाम उर्फ शहनवाज (२८) वर्ष तथा प्रतापनगर पुलिस थाना एलनाबाद हरियाणा निवासी हरदीप उर्फ मनी उर्फ दीपू उर्फ पुरेवाल जट सिक्ख (२५) तथा नोहर थाने के गांव किकराली निवासी कालू उर्फ विकास गोदारा (२४) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
दो पिस्टर व एक कट्टा बरामद
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल ३० एमएम, एक पिस्टल नौ एमएम, चार मैग्जीन मय दस जिंदा कारतूस तथा एक ३१५ बोर लोडेड कट्टा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किए। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सद्दाम उर्फ शहनवाज नोहर का मोस्ट वांटेड अपराधी है। जिस पर हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से दो हजार रुपए का ईनाम घोषित है तथा आरेापित के खिलाफ अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपित हरदीप उर्फ दीपू के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में दर्जन भर मामले दर्ज हैं तथा हरियाणा व राजस्थान में वांटेड है। बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग: उन्होंने बताया कि आरोपित किसी गंभीर औैर संगीन घटना को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। मीणा ने बताया कि आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेेंगे तथा पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा भी होगा। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों की भी जांच की जा रही है। टीम में सिधमुख थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई, कांस्टेबल अजय कुमार, मुकेश कुमार, सवित कुमार, नरेश कुमार, कुलदीप, बजरंगलाल, श्रवण कुमार, राजेन्द्र कुमार, रामनारायण मीणा, रीछपाल सिंह, सुरेश, विजयपाल, सांवरमल, प्रमोद कुमार भी शामिल थे।
चूरू. विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतरी कांग्रेस ने दूसरी संभागीय संकल्प रैली चूरू में आयोजित की। इस रैली को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। रैली में पहुंचे सभी नेताओं ने प्रदेश की भाजपा और केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया। इस मौके पर एआईसीसी महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पौने पांच साल में मुख्यमंत्री ने जनता को चेहरा नहीं दिखाया और अब मुंह दिखाई में वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि हमें यहां से संकल्प लेकर जाना है और वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के शासन में चूरू में ६० करोड़ की लागत का महिला अस्पताल दिया, जिले में कई उप तहसील बनाई गई। इसके अलावा चूरू में आरओबी बनाया, सड़कों का जाल बिछाया।
वसुंधरा नहीं दे रही एक सवाल का जवाब
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश व देश के नेता चूरू की जनता के बीच संकल्प लेने के लिए आए हैं। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। भजपा के दिन लद चुके हैं। पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री से रोजाना एक सवाल पूछा जा रहा है। लेकिन उनके पास जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि चूरू में जो जन सैलाब उमड़ा है। वो इस बात का प्रतीक है कि अब भाजपा सरकार के दिन लद गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले लोग पैसे वाले हैं लेकिन कंजूस हैं। पायलट ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पौने पांच साल के शासन में १५० से अधिक किसानों ने आत्महत्याएं की है। इनका जवाब भी सरकार के पास नहीं है। इसका हिसाब किसान चुनाव में चुक्ता करेंगे।
चूरू में कृषि से संबंधित लगाएंगे उद्योग
सभा में महासचिव डा.सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की दर तय की जाएगी। जोशी ने कहा कि चूरू जिले में खेती के हालात खराब हंै। कांग्रेस संकल्प लेती है कि सत्ता में आते ही यहां कृषि से संबंधित उद्योग लगाने पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस ऐसी पार्टी थी जिसने नीतियां बनाई और देश को तरक्की पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब एक राजस्थान बनाया जाएगा।
पत्नी को छोड़कर बैठा है देश का पीएम
इस मौके पर एआईसीसी महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि देश के लाल किले से बोलने वाले कहते हैं कि मुस्लिम महिलाओं स्थिति सुधार देंगे। लेकिन जो खुद की पत्नी को छोड़कर बैठा है और आज तक तलाक नहीं दिया वह मुस्लिम महिलाओं की स्थिति क्या सुधारेंगे। वो देश का क्या विकास करेंगे। मोदी ने नौकरी के नाम पर झांसा देकर युवाओं के सीने में खंजर घोपा है। भाजपा व केन्द्र सरकार के पैरोकार जेलो में है। उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि सीना ५६इंच का है। इस मौके पर पीसीसी उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी। कांग्रेस जनता के आशीर्वाद और प्यार के बल पर भारी बहुमत से विजय होगी।
...तो कमल के फूल पर वोट देना
महासचिव प्रकाश ने कहा कि भाजपा के शासन में किसानों को फसल का सही मूल्य मिला हो या युवाओं को रोजगार मिला हो तो कमल के फूल पर वोट देना। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और किसानों के हित में योजनाएं संचालित करने का दावा करने वाले मोदी देश को बेचने का काम
कर रहे हैं। सभा के अंत में कांग्रेस नेता नरेन्द्र बुडानिया ने आभार जताया।
इस मौके पर मंच पर कांग्रेस के राष्ट्र्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, एआईसीसी सचिव हरिश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह, डा. बीडी कल्ला, डा. चन्द्रभान, पीसीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक, पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह चौधरी, हमीदा बेगम, महादेव सिंह खण्डेला, सुभाष महरिया, नमोनारायण मीणा, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक सोनादेवी बावरी, विधायक बृजेन्द्र ओला, गोविन्दसिंह डोटासरा, विधायक भंवरसिंह भाटी, परसराम मोरदिया, डा. जितेन्द्र सिंह, विधायक भंवरलाल शर्मा, विधायक श्रवण चौधरी, रीटा चौधरी, पीसीसी महासचिव अजीत सिंह शेखावत, चूरू जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज, अश्क अली टाक, भरतराम मेघवाल, डा. चन्द्रशेखर बैद, कृष्णा पूनिया, पीसीसी सचिव खानूखां बुधवाली, जिला प्रभारी मंगलाराम गोदारा, पीसीसी सचिव जियाउर रहमान आरिफ, कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, पूसाराम गोदारा सहित अनेक नेता मंचस्थ थे। मंच का संचालन कल्याणसिंह शेखावत व लीलाधर चुलेट ने किया।
महिलाएं नगण्य
कांग्रेस की संकल्प रैली में एक लाख भीड़ जुटाने का दावा करने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों ने महिलाओं की भीड़ नहीं जुटा सके। कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या न के बराबर थी। पदाधिकारियों में चर्चा भी की। यह पदाधिकारियों के लिए चिंता का विषय है।
दो किमी दूर रोक दी बसें
शहर में गाडिय़ों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने दो किमी दूर ही रोक दिया। इससे लोगों को सभा स्थल पहुंचने में परेशानी हुई। तेज उमस के चलते समर्थक बसों में ही बैठे रहे। सभा में बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर झुंंझुनूं से कार्यकर्ता पहुंचे।
कार्यक्रम की झलकियां
-विधायक सोना देवी बावरी ने प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को राखी बांधी।
-साढ़े तीन घंटे देरी से आए गहलोत-पायलट
-नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आह्वान पर हाथ उठाकर दिया कांग्रेस को समर्थन
-सबसे अधिक तालियां गूंजी अशोक गहलोत के नाम पर।
-12 बजे बाद बढ़ी भीड़। इससे पहले कम भीड़ को देखकर कांग्रेसजन भी निराश नजर आए।
-दिनभर के भूखे लोगों ने मक्का, चाट-पकौड़ी खाकर काम चलाया और अपने नेताओं के भाषण सुने।
-कांग्रेसजनों ने गहलोत व पायलट का रतननगर से चूरू के बीच अनेक जगह स्वागत किया। इनके आने की सूचना मिलने पर रास्तों पर आतिशबाजी की गई।
चूरू. जिले के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशी तय होने के बाद अब चुनाव प्रचार परवान
पर है। राजकीय लोहिया महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई व एसएफआई के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मंगलवार को प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने विद्यार्थियों के घरों में दस्तक देकर उनसे जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। प्रत्याशियों के समर्थकों ने गांवों में रह रहे मतदाता विद्यार्थियों की सुध लेकर उनसे भी वोट मांगे। वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी महाविद्यालय में आने वाले मतदाता विद्यार्थियों की मनुहार कर समर्थन मांगते नजर आए।
जनसंपर्क कर मांग रहे वोट
तारानगर. छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के साथ ही महाविद्यालयों में चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांवों में घूमकर अपना प्रचार कर रहे हैं। महाविद्यालय में प्रत्याशी व समर्थक विद्यार्थियों को अपनी प्रचार सामग्री बांटकर वोट मांगते नजर आ रहे है। इस बार प्रत्याशियों की ओर से सोशल मीडिया का भी खूब उपयोग किया जा रहा है। प्रत्याशियों व समर्थकों की ओर से रोजाना अनेकों पोस्ट फेसबुक व वाट्सअप पर डालकर समर्थन देने का आह्वान किया जा रहा है। एमजेडी राजकीय पीजी महाविद्यालय में त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याशी धनेश कुमार सैनी, एसएफआई के विवेक राहड़ व एबीवीपी की उज्वल राठौड़ ने विद्यार्थियों से जनसंपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगे। राजकीय महिला महाविद्यालय में एसएफआई की प्रियंका सबलानिया ने छात्राओं के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगे। वहीं एबीवीपी की आशा शर्मा ने भी समर्थकों के साथ छात्राओं से जनसंपर्क किया। एनएसयूआई की ओर से प्रत्याशी नहीं उतारने के कारण दोनों में सीधा मुकाबला है। टैगोर महाविद्यालय में भी अध्यक्ष पद प्रत्याशी डूंगरराम व संदीप कुमार भी समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठक
रतनगढ़. राजकीय जालान महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव 2018 को लेकर पुलिस व कॉलेज प्रशासन तथा छात्रसंघ प्रत्याशियों की बैठक हुई। प्राचार्य प्रो. परमेश्वरी ढाका ने कहा कि विद्यार्थी शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया में भाग लें। उप निरीक्षक सुरतान सिंह, एचसी कैलाश मीणा, चालक ओमप्रकाश व एफसी सुरेंद्र ने छात्रसंघ प्रत्याशियों से आचार संहिता की पालना करने का आह्वान किया। निर्वाचन अधिकारी प्रो. कल्याण सिंह चारण ने बताया कि बिना परिचय पत्र विद्यार्थी मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कॉलेज की ओर से निर्धारित स्थान पर ही हस्तनिर्मित पोस्टर या सूचना लगाने का निर्देश दिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी डा. केसी जोशी व प्रो. मुकेश कुमार मीणा ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रत्याशियों ने शांति व सौहार्द पूर्वक चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में जयपाल सिंह, दिनेश कुमार प्रजापत, प्रभुदयाल महर्षि, भगवानाराम मेघवाल व महावीर सुंडा आदि उपस्थित थे।
कर रहे जनसंपर्क
सरदारशहर. 31 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी एक-एक वोटर से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। छात्र संगठन एनएसयूआई, एसएफआई व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के समर्थन में ऐडी चोटी को जोर लगा रहे हैं। गांव-गांव व ढाणी-ढाणी व वार्डो में दौराकर वोटरों के घरों का पता लगाकर संपर्क कर रहे है। सभी प्रत्याशियों व समर्थकों के प्रचार-प्रसार में जुट जाने के कारण राजकीय महाविद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के प्रत्याशी जगदीश सारण, विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी पूजा शर्मा, एसएफआई की प्रत्याशी सरस्वती मेघवाल व निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र मेघवाल दिन रात संपर्क में जुटे हुए है।
छात्रसंघ पदाधिकारियों का स्वागत
तारानगर. सरस्वती कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को नवनिवार्चित छात्रसंघ पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य डा. मनोज जांगिड़, जमरदीन तेली, अमरसिंह चारण, जुगलकिशोर चाचाण, सुभाष शर्मा, सुरेश मितल, रमेश सारड़ा, आरता कुमार, अजय शर्मा आदि लोगों व छात्राओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कलमा, उपाध्यक्ष रामेती सरावगी व कक्षा प्रतिनिधि संजू मेघवाल का स्वागत किया। तीनों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार चौधरी एमएस मैमोरियल पीजी महाविद्यालय में निर्विरोध निर्वाचित निर्दलीय छात्रसंघ पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के निदेशक राजवीर चौधरी, जनक्रांति मंच के जिलाध्यक्ष हरिसिंह बेनीवाल, सुल्तान कुमावत, आम्रपाली चौधरी, रामचन्द्र प्रजापत, अजीत सहारण आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहितकुमार, उपाध्यक्ष नीतू कुमारी, महासचिव अजय कुमार व संयुक्त सचिव मोनिका का स्वागत किया।
MP Board Class 10th and 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्...