Enjoy Biggest Sell

Thursday, August 30, 2018

प्रत्याशी चुनाव प्रचार में झोंक रहे ताकत

चूरू. जिले के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशी तय होने के बाद अब चुनाव प्रचार परवान
पर है। राजकीय लोहिया महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई व एसएफआई के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मंगलवार को प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने विद्यार्थियों के घरों में दस्तक देकर उनसे जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। प्रत्याशियों के समर्थकों ने गांवों में रह रहे मतदाता विद्यार्थियों की सुध लेकर उनसे भी वोट मांगे। वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी महाविद्यालय में आने वाले मतदाता विद्यार्थियों की मनुहार कर समर्थन मांगते नजर आए।

 

जनसंपर्क कर मांग रहे वोट

तारानगर. छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के साथ ही महाविद्यालयों में चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांवों में घूमकर अपना प्रचार कर रहे हैं। महाविद्यालय में प्रत्याशी व समर्थक विद्यार्थियों को अपनी प्रचार सामग्री बांटकर वोट मांगते नजर आ रहे है। इस बार प्रत्याशियों की ओर से सोशल मीडिया का भी खूब उपयोग किया जा रहा है। प्रत्याशियों व समर्थकों की ओर से रोजाना अनेकों पोस्ट फेसबुक व वाट्सअप पर डालकर समर्थन देने का आह्वान किया जा रहा है। एमजेडी राजकीय पीजी महाविद्यालय में त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याशी धनेश कुमार सैनी, एसएफआई के विवेक राहड़ व एबीवीपी की उज्वल राठौड़ ने विद्यार्थियों से जनसंपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगे। राजकीय महिला महाविद्यालय में एसएफआई की प्रियंका सबलानिया ने छात्राओं के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगे। वहीं एबीवीपी की आशा शर्मा ने भी समर्थकों के साथ छात्राओं से जनसंपर्क किया। एनएसयूआई की ओर से प्रत्याशी नहीं उतारने के कारण दोनों में सीधा मुकाबला है। टैगोर महाविद्यालय में भी अध्यक्ष पद प्रत्याशी डूंगरराम व संदीप कुमार भी समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।


छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठक


रतनगढ़. राजकीय जालान महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव 2018 को लेकर पुलिस व कॉलेज प्रशासन तथा छात्रसंघ प्रत्याशियों की बैठक हुई। प्राचार्य प्रो. परमेश्वरी ढाका ने कहा कि विद्यार्थी शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया में भाग लें। उप निरीक्षक सुरतान सिंह, एचसी कैलाश मीणा, चालक ओमप्रकाश व एफसी सुरेंद्र ने छात्रसंघ प्रत्याशियों से आचार संहिता की पालना करने का आह्वान किया। निर्वाचन अधिकारी प्रो. कल्याण सिंह चारण ने बताया कि बिना परिचय पत्र विद्यार्थी मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कॉलेज की ओर से निर्धारित स्थान पर ही हस्तनिर्मित पोस्टर या सूचना लगाने का निर्देश दिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी डा. केसी जोशी व प्रो. मुकेश कुमार मीणा ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रत्याशियों ने शांति व सौहार्द पूर्वक चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में जयपाल सिंह, दिनेश कुमार प्रजापत, प्रभुदयाल महर्षि, भगवानाराम मेघवाल व महावीर सुंडा आदि उपस्थित थे।

कर रहे जनसंपर्क


सरदारशहर. 31 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी एक-एक वोटर से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। छात्र संगठन एनएसयूआई, एसएफआई व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के समर्थन में ऐडी चोटी को जोर लगा रहे हैं। गांव-गांव व ढाणी-ढाणी व वार्डो में दौराकर वोटरों के घरों का पता लगाकर संपर्क कर रहे है। सभी प्रत्याशियों व समर्थकों के प्रचार-प्रसार में जुट जाने के कारण राजकीय महाविद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के प्रत्याशी जगदीश सारण, विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी पूजा शर्मा, एसएफआई की प्रत्याशी सरस्वती मेघवाल व निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र मेघवाल दिन रात संपर्क में जुटे हुए है।


छात्रसंघ पदाधिकारियों का स्वागत


तारानगर. सरस्वती कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को नवनिवार्चित छात्रसंघ पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य डा. मनोज जांगिड़, जमरदीन तेली, अमरसिंह चारण, जुगलकिशोर चाचाण, सुभाष शर्मा, सुरेश मितल, रमेश सारड़ा, आरता कुमार, अजय शर्मा आदि लोगों व छात्राओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कलमा, उपाध्यक्ष रामेती सरावगी व कक्षा प्रतिनिधि संजू मेघवाल का स्वागत किया। तीनों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार चौधरी एमएस मैमोरियल पीजी महाविद्यालय में निर्विरोध निर्वाचित निर्दलीय छात्रसंघ पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के निदेशक राजवीर चौधरी, जनक्रांति मंच के जिलाध्यक्ष हरिसिंह बेनीवाल, सुल्तान कुमावत, आम्रपाली चौधरी, रामचन्द्र प्रजापत, अजीत सहारण आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहितकुमार, उपाध्यक्ष नीतू कुमारी, महासचिव अजय कुमार व संयुक्त सचिव मोनिका का स्वागत किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PcBdXB

No comments:

Post a Comment

VIDEO: बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 KM तक घसीटा

यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा. पुलि...