
By LEORA SMITH and PROPUBLICA from NYT Magazine https://ift.tt/2kBaFBZ
सुजानगढ़.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे सरकारी विद्यालयों में अब विद्यार्थी अब सफाई कार्य करते नजर नहीं आएंगे। क्योंकि विद्यालय अपने स्तर पर 1200 रुपए प्रति माह तक में एक सफाई कर्मचारी रख सकेंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हंै। यह व्यवस्था नए सत्र से ही शुरू करनी होगी। पहले हर माह इतने बजट का प्रावधान नहीं था। इस कारण अनेक विद्यालयों में मजबूरी में विद्यार्थी ही झाडू लगाते थे।
आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रबंध समिति व विद्यालय विकास कोष एवं प्रबंधन समिति भवन, कक्षा कक्ष, परिसर, शौचालयों की संख्या तथा नामांकन की जरूरत के अनुसार सफाई के लिए किसी व्यक्ति की सेवा लेगी। पार्ट टाइम वर्क के अनुसार अकुशल कार्य में अधिकतम 1200 रुपए मासिक की दर से भुगतान किया जाएगा। रुपए की व्यवस्था एसएमसी व एसडीएमसी के माध्यम से की जाएगी। विद्यालय विकास कोष, विद्यार्थी कोष, रमसा, स्वच्छता, वार्षिक अनुदान या जनहसयोग से राशि खर्च की जाएगी।
तीन सदस्य करेंगे अवलोकन
विद्यालय में तीन सदस्य सफाई का नियमित अवलोकन करेंगे। एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन सफाई की स्थिति अंकित की जाएगी। तीन सदस्यों में एक एसएमसी या एसडीएमसी सदस्य, एक शिक्षक व एक विद्यार्थी शामिल होगा। तीनों के प्रमाणीकरण के बाद ही सफाई कार्य का भुगतान किया जाएगा।
फिनायल-साबुन खरीदेंगे
सत्र के आरंभ में एसएमसी व एसडीएमसी की विशेष बैठक कर सिंगल कोटेशन के जरिए झाडू, फिनाइल, साबुन व अन्य सहायक सामग्री खरीदी जाएगी। टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करनी है।
&स्कूलों में सफाई के लिए 1200 रुपए में संविदाकर्मी रखने का आदेश निदेशालय से मिला है। जल्द ही शाला प्रधानों को इस बारे में निर्देशित किया जाएगा।
गोविंदसिंह राठौड़, एडीपीसी, रमसा, चूरू
नामांकन वृद्धि की राह में रिक्त पदों का रोड़ा
चूरू.
सरदारशहर के गांव भोजासर छोटा के रामावि में अध्यापकों के रिक्त पद विभाग की नामांकन वृद्धि की राह में रोड़ा साबित हो रहे हैं।
गौरतलब हैकि ग्रामीणों व कार्यरत अध्यापकों के प्रयासों से विद्यालय में नामांकन 82 से 800 हो गया था। अब विद्यालय में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों के कारण बच्चों की पढ़ाईबाधित हो रही है।इस वजह से विद्यालय में नामांकन गिरकर 800 से 557 हो गया है।
युवा विकास समिति के बैनर तले लामबंद हुए गांव के लोगों ने सोमवार को उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा. महेंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर रिक्त पद भरने की मांग की। ज्ञापन में लिखा गया कि अगर समय रहते रिक्त पद नहीं भरे गए तो विद्यार्थियों का नामांकन और कम होने की संभावना है। पदों पर नियुक्ति के लिए ग्रामीण विभाग के कार्यालयों में कई बार चक्कर लगा चुके हैं। मगर रिक्त पदों की पूर्तिकी बजाय दो अध्यापकों का तबादला कर दिया गया। अब विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों के 19 व कनिष्ठ लिपिक का
एक पद रिक्त है। ज्ञापन देने के बावजूद मांग नहीं मानी गई तो विद्यालय के ताला लगाकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में लूणाराम सैनी, रामकुमार पूनिया, पप्पूदास स्वामी, भंवरलाल शर्मा, हनुमान गर, बजरंगलाल नाई, नंदराम स्वामी, महावीर दास, प्रकाश तिवाड़ी व संपत स्वामी आदि शामिल थे।
चूरू.
चुनावी वर्षमें शिक्षकों को उनके विद्यालय में नियुक्ति देकर खुशी की सौगात देने में जुटी सरकार के शिक्षा महकमे ने सोमवार को व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी कर दी।गौरतलब है कि कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से इससे पहले द्वितीय श्रेणी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की तबादला सूची जारी कर इन्हें इनके मनपसंद के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जा चुका है। इसी क्रम में अब एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टीके कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के जरिए विधायकों के पास पहुंची अभिशंसाओं पर स्वीकृति की मुहर लगा दी गई है।हालांकि तबादलों में ये ध्यान रखा गया है कि किसी को खुश करने के लिए पहले से पदस्थापित व्याख्याता को उसकी इच्छा के विरुद्ध हटाकर दूसरी जगह नहीं लगाया गया है।
इसके अलावा वर्षों से दूसरे जिलों में रहने की पीड़ा भुगत रहे व्याख्याताओं को भी उनकी पसंद के दूसरे जिलों में भेजा गया है। विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक शेखावाटी के सीकर, चूरू व झुंझुनूं के 224 व्याख्याताओं को उनके जिलों में ही इधर-उधर कर राहत दी गई है। सीकर व चूरू में 85-85 व झुंझुनूं के ५४ व्याख्याताओं को इनके जिलों में ही एक से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं तीनों जिलों के 38 व्याख्याताओं को उनके जिलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसमें चूरू के 21, सीकर के चार व झुंझुनूं के 13 व्याख्याता शामिल हैं।इसके अलावा राज्य के 229 व्याख्याताओं को एपीओ कर पदस्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
डीईओ कार्यालय में देनी होगी उपस्थिति
राज्य के जिन 229 व्याख्याताओं को पदस्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। उन्हें आगामी दिनों में नए आदेश जारी नहीं होने तक अपनी उपस्थिति संबंधित जिले के कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) में देनी होगी। इसके अलावा जिन कार्मिकों का परीवीक्षा काल पूरा नहीं हुआ है, लंबे समय से अनुपस्थित, निलंबित अथवा कोर्टसे स्थगन आदेश प्राप्त कार्मिकों को स्थानांतरण या पदस्थापन के लिए कार्यमुक्त या कार्यग्रहण नहीं करवाया जा सकेगा। इस संबंध में निदेशालय को सूचना भिजवानी होगी।
तो संस्था प्रधान पर गिरेगी गाज
सूची में यदि त्रुटिवश किसी कार्मिक का तबादला विधवा अथवा दिव्यांग कार्मिक के विरुद्ध हो गया है तो स्थानांतरित कार्मिक को कार्यमुक्त या कार्यग्रहण नहीं करवाया जा सकेगा। ऐसा पाए जाने पर संबंधित प्रभारी संस्थाप्रधान के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाईकी जाएगी। इसके अलावा प्रतिबंधित जिले से सामान्य जिले में स्थानांतरित होने की स्थिति में भी कार्मिक को कार्यमुक्त यकार्यग्रहण नहीं करवाया जा सकेगा।
पांच जून तक करना होगा कार्यग्रहण
विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के साथ जारी आदेशों के मुताबिक व्याख्याताओं को अपने नए विद्यालय में पांच जून तक कार्य ग्रहण करना होगा। कार्मिक को कार्यमुक्त अथवा कार्यग्रहण करवाने की प्रक्रिया संस्थाप्रधान को शाला दर्पण के माध्यम से करके सूचना अपलोड करवानी होगी।
विभाग की ओर से व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी की गई है। विभागीय आदेशों के मुताबिक ही विद्यालयों में व्याख्याताओं को कार्यमुक्त अथवा कार्यग्रहण करवाया जाएगा।
सोमेश शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी, कार्यालय उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा, चूरू
उर्दू व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी
चूरू. कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने सोमवार को राज्य के उर्दू व्याख्याताओं की तबादला सूची भी जारी कर दी।कुल २७ व्याख्याताओं की सूची में चूरू जिले के दो व्याख्याताओं को जिले में ही स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार राजसमंद से चूरू जिले में एक व्याख्याता को लगाया गया है। इन्हें आठ जून तक कार्य ग्रहण करना होगा। इसके अलावा अन्य जिलों में आठ व्याख्याताओं को पदस्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। सीकर-झुंझुनूं में कोई तबादला नहीं हुआ।
सरदारशहर.
शिव मार्केट स्थित श्री राम कॉम्पलेक्स में अनामिका ज्वैलर्स शोरूम में रविवार को दिन दहाड़े चोरों नें सेंध लगा दी। आरोपी लाखों रुपए के जेवरात पार कर ले गए। लेकिन वारदात की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त प्रमोद गोदारा ने सोमवार को थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच कर रहे एएसआई विजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रमोद गोदारा ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे दो युवक आए और सोने की बाली व अंगूठी दिखाने के लिए बोले। उनको कई प्रकार की अंगूठिया दिखाई।
एक हजार रुपए भी दिए
युवकों ने बोला कि एक हजार रुपए रखलो थोड़ी देर बाद आएंगे और ज्वैलरी ले जाएंगे। उनके जाने के बाद अंगूठियों को संभाला तो उसमें चार-चार ग्राम की 24 अंगूठियां नहीं मिली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सामने आया कि एक युवक ग्लैमर बाइक के साथ बाहर खड़ा था तथा दो युवक दुकान के अन्दर गए। दोनों युवकों ने घटना को अंजाम देने के बाद बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर तीनों फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। अंगूठी की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
सेल्समैन को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार
चूरू . शराब ठेके के सेल्समैन पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर घटना में शामिल की गई कार को भी जप्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 23 मई की रात करीब पौने नौ बजे वार्ड 13 निवासी बिसाऊ अरविंद मुनडिय़ा पर कुलदीप, रवि मुनडिय़ा, खालिद व तीन-चार अन्य के विरुद्ध जान से मारने की नियत से गोली मारने व आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज करवाया था। एएसपी अनिल सिंह चौहान के निर्देशन में डीएसपी देवेंद्रसिंह के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी पृृथ्वीपाल सिंह, रतननगर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, दूधवाखारा थानाधिकारी सुभाष व कोतवाली थानाधिकारी रमेश सर्वटा की चार टीमें गठित की गई। चारों टीमों ने मामले की जांच कर घांघू निवासी आदिल कायमखानी (22) व हमीरखां का बास मलसीसर निवासी मुस्लिम काजी (22) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने के लिए काम में ली गई कार को बरामद कर लिया है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर हैं। जिनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस फायरिंग के मामले मेें अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
चूरू/बीकानेर.
जयपुर राजमार्ग स्थित नौरंगदेसर गांव के पास सोमवार दोपहर एक बोलेरो गाड़ी और कैम्पर जीप में टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो चालक और सात साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में पांच जने घायल हुए है। जिनका बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। बोलेरो सवार एक परिवार कोडमदेसर भैरव मंदिर में धोक लगाकर वापस राजगढ़ लौट रहा था। पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बिश्नोई ने बताया कि चूरू जिले के राजगढ़ मेंमहाराणा प्रताप चौक निवासी मोतीलाल जैन (55) अपने परिवार के साथ सुबह गजनेर थाना क्षेत्र स्थित कोडमदेसर आए थे। मंदिर में धोक लगाकर वापस राजगढ़ जाते समय नौरंगदेसर व रायसर के बीच उनकी गाड़ी को मूंगफली से भरी कैम्पर जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कैम्पर गाड़ी पलट गई।
हादसे में बोलेरो सवार मनफूल देवी 52) पत्नी मोतीलाल जैन, सारिका (26) पुत्री मोतीलाल, हर्षिता (7) पुत्री सुमित जैन, परवी उर्फ छोटी (2) पुत्री सुमित, हर्ष (7) पुत्र अजीत लूणिया एवं बोलेरो चलाक सुरजन सिंह (45) पुत्र शेरसिंह राजपूत घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां हर्षिता एवं बोलेरो चालक सुरजन सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद कैम्पर चालक फरार है।
घटना की राजगढ़ में सूचना मिलने पर पीडि़त परिवार के घर कोहराम मच गया। वहां पर उनके रिश्तेदार के साथ अन्य लोग भी आ गए। लोग इस अनहोनी की चर्चा करने लगे कि कहां तो कोडमदेसर भैरूं मंदिर में धोक लगाने के लिए राजी-खुशी गए थे और ये हादसा हो गया।
सड़क किनारे मिला शव
साहवा. साहवा-तारानगर सड़क मार्गपर सोमवार देर शाम एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला। साहवा पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक धीरवास बड़ा के पास सड़क किनारे लगी पीओपी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने सूचना दी कि स्वामी प्लास्टर उद्योग के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने शव को साहवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाय। चौकी प्रभारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति देखने में मानसिक रोगी की तरह दिखाईदेता है। जिसने पीले कलर की कमीज व धोती पहन रखी है। जिसके पास कोईदस्तावेज नहीं मिला है।
चूरू. जोधपुर डिस्कॉम चूरू की ओर से गर्मी के मौसम में आए दिन किए जा रहे विद्युत तंत्र के रख-रखाव व मरम्मत की पोल सोमवार शाम को खुल गई। शाम करीब साढ़े चार बजे भालेरी रोड स्थित 132 केवी जीएसएस पर लगा करंट ट्रांसफार्मर गर्मी के कारण अचानक फुंक गया। इसी के साथ पूरे शहर व आस-पास के गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अभियंताओंं व कर्मचारियों ने हालांकि मरम्मत का काम शुरू कर दिया। मगर शाम आठ बजे तक सप्लाई शुरू नहीं होने से शहर सहित आस-पास के गांवों में लोग बिना बिजली के बेहाल रहे। गौरतलब है कि निगम विद्युत तंत्र की मरम्मत एवं रख-रखाव के नाम पर एकांतरे कई घंटों की कटौती कर रहा है। इसके बावजूद हर बार की तरह जीएसएस पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के इंतजाम तक नहीं किए गए।
इससे गर्मी व अधिक बिजली लोड के कारण करंट ट्रांसफार्मर फुंक गया। डिस्कॉम के एईएन शशिकांत कुलडिय़ा ने बताया कि डिस्कॉम के अभियंता व कर्मचारी टं्रासफार्मर बदलने में जुटे हैं। बिजली सप्लाई शुरू होने के बारे में पुख्ता कुछ कहा नहीं जा सकता।
रोजेदार रहे परेशान, गर्मी में की इफ्तारी
शाम करीब साढ़े चार बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति शहर के अनेक क्षेत्रों में रात आठ बजे तक शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में भूखे-प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को इफ्तारी भी बिना बिजली के ही
करनी पड़ी।
46.4 डिग्री पर तपा चूरू, लोग बेहाल
चूरू ञ्च पत्रिका. अंचल में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसा दिया। सोमवार को अधिकतम तापमान में .०६ डिग्री की बढ़त ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सूरज ने सुबह नौ बजे ही आग सी गर्मी बरसानी शुरू कर दी। जो शाम पांच बजे तक जारी रही। सोमवार का दिन होने के बाद भी सरकारी कार्यालयों में गर्मी के चलते कार्य धीमी गति से चला। नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को भी चिलचिलाती धूप का असर तेज रहा। शहर में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जगह-जगह राहगीरों को नीबू पानी पिलाया। इसके अलावा कई स्थानों पर राहगीरों को तरबूज भी खिलाए।मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5डिग्री दर्ज किया गया।
MP Board Class 10th and 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्...