Enjoy Biggest Sell

Thursday, May 31, 2018

बोलेरो-कैम्पर की भिड़ंत, दो की मौत पांच घायल

चूरू/बीकानेर.

जयपुर राजमार्ग स्थित नौरंगदेसर गांव के पास सोमवार दोपहर एक बोलेरो गाड़ी और कैम्पर जीप में टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो चालक और सात साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में पांच जने घायल हुए है। जिनका बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। बोलेरो सवार एक परिवार कोडमदेसर भैरव मंदिर में धोक लगाकर वापस राजगढ़ लौट रहा था। पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बिश्नोई ने बताया कि चूरू जिले के राजगढ़ मेंमहाराणा प्रताप चौक निवासी मोतीलाल जैन (55) अपने परिवार के साथ सुबह गजनेर थाना क्षेत्र स्थित कोडमदेसर आए थे। मंदिर में धोक लगाकर वापस राजगढ़ जाते समय नौरंगदेसर व रायसर के बीच उनकी गाड़ी को मूंगफली से भरी कैम्पर जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कैम्पर गाड़ी पलट गई।

 

हादसे में बोलेरो सवार मनफूल देवी 52) पत्नी मोतीलाल जैन, सारिका (26) पुत्री मोतीलाल, हर्षिता (7) पुत्री सुमित जैन, परवी उर्फ छोटी (2) पुत्री सुमित, हर्ष (7) पुत्र अजीत लूणिया एवं बोलेरो चलाक सुरजन सिंह (45) पुत्र शेरसिंह राजपूत घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां हर्षिता एवं बोलेरो चालक सुरजन सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद कैम्पर चालक फरार है।

घटना की राजगढ़ में सूचना मिलने पर पीडि़त परिवार के घर कोहराम मच गया। वहां पर उनके रिश्तेदार के साथ अन्य लोग भी आ गए। लोग इस अनहोनी की चर्चा करने लगे कि कहां तो कोडमदेसर भैरूं मंदिर में धोक लगाने के लिए राजी-खुशी गए थे और ये हादसा हो गया।

 

सड़क किनारे मिला शव
साहवा. साहवा-तारानगर सड़क मार्गपर सोमवार देर शाम एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला। साहवा पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक धीरवास बड़ा के पास सड़क किनारे लगी पीओपी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने सूचना दी कि स्वामी प्लास्टर उद्योग के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने शव को साहवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाय। चौकी प्रभारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति देखने में मानसिक रोगी की तरह दिखाईदेता है। जिसने पीले कलर की कमीज व धोती पहन रखी है। जिसके पास कोईदस्तावेज नहीं मिला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GYqGKU

No comments:

Post a Comment

GenZ Believes They Could Marry AI, Replace Human Connections: Report

A survey found that 83 per cent of GenZ respondents believe they could develop a meaningful connection with a chatbot. from NDTV News Sear...