चूरू. जोधपुर डिस्कॉम चूरू की ओर से गर्मी के मौसम में आए दिन किए जा रहे विद्युत तंत्र के रख-रखाव व मरम्मत की पोल सोमवार शाम को खुल गई। शाम करीब साढ़े चार बजे भालेरी रोड स्थित 132 केवी जीएसएस पर लगा करंट ट्रांसफार्मर गर्मी के कारण अचानक फुंक गया। इसी के साथ पूरे शहर व आस-पास के गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अभियंताओंं व कर्मचारियों ने हालांकि मरम्मत का काम शुरू कर दिया। मगर शाम आठ बजे तक सप्लाई शुरू नहीं होने से शहर सहित आस-पास के गांवों में लोग बिना बिजली के बेहाल रहे। गौरतलब है कि निगम विद्युत तंत्र की मरम्मत एवं रख-रखाव के नाम पर एकांतरे कई घंटों की कटौती कर रहा है। इसके बावजूद हर बार की तरह जीएसएस पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के इंतजाम तक नहीं किए गए।
इससे गर्मी व अधिक बिजली लोड के कारण करंट ट्रांसफार्मर फुंक गया। डिस्कॉम के एईएन शशिकांत कुलडिय़ा ने बताया कि डिस्कॉम के अभियंता व कर्मचारी टं्रासफार्मर बदलने में जुटे हैं। बिजली सप्लाई शुरू होने के बारे में पुख्ता कुछ कहा नहीं जा सकता।
रोजेदार रहे परेशान, गर्मी में की इफ्तारी
शाम करीब साढ़े चार बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति शहर के अनेक क्षेत्रों में रात आठ बजे तक शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में भूखे-प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को इफ्तारी भी बिना बिजली के ही
करनी पड़ी।
46.4 डिग्री पर तपा चूरू, लोग बेहाल
चूरू ञ्च पत्रिका. अंचल में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसा दिया। सोमवार को अधिकतम तापमान में .०६ डिग्री की बढ़त ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सूरज ने सुबह नौ बजे ही आग सी गर्मी बरसानी शुरू कर दी। जो शाम पांच बजे तक जारी रही। सोमवार का दिन होने के बाद भी सरकारी कार्यालयों में गर्मी के चलते कार्य धीमी गति से चला। नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को भी चिलचिलाती धूप का असर तेज रहा। शहर में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जगह-जगह राहगीरों को नीबू पानी पिलाया। इसके अलावा कई स्थानों पर राहगीरों को तरबूज भी खिलाए।मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5डिग्री दर्ज किया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ISrJlp
No comments:
Post a Comment