Enjoy Biggest Sell

Thursday, January 30, 2025

जूली-जूली गाने पर अंकल-आंटी ने किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना

Uncle Aunty Dance in Family Function: फैमिली फंक्शन में ताया-ताई, चाचा-चाची, फूफा-फूफी और भैया-भाभी जब तक कपल डांस वाली परफॉर्मेंस ना दे दें, तब तक ऐसा लगता है, जैसे कोई फैमिली फंक्शन हुआ ही नहीं है. शादी ब्याह में सीनियर कपल की परफॉर्मेंस फंक्शन को यादगार बनाती है. खैर, अब इन सबका चलन बहुत ज्यादा हो चुका है और अब आए दिन सोशल मीडिया पर सीनियर कपल के डांस के वीडियो खूब धूम मचा रहे हैं. वैसे इन दिनों देश में विंटर वेडिंग सीजन चल रहा हैं, जहां से ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो महाराष्ट्र से सामने आया है. इस वीडियो में घर के एक सीनियर कपल ने अपने डांस से गजब ढा दिया है.

अंकल-आंटी का जोरदार डांस (Uncle Aunty Dance in Family Function)

महाराष्ट्र से वायरल यह वीडियो एक फैमिली फंक्शन का है, जहां एक अंकल-आंटी ने अपने डांस से धमाका कर दिया है. 'जूली-जूली जॉनी का दिल तुझपे आया जूली' गाने पार इन अंकल-आंटी ने मजा बांध दिया है. पीली साड़ी में आंटी ने कैजुअल लुक में और अंकल ने पूरे जोश में जबरदस्त डांस किया है. वहीं, नाचते-नाचते आंटी ने भी अंकल को कसकर हग किया और दोनों की केमिस्ट्री पर घरवालों ने जमकर तालियां बजाईं. अब इस वीडियो में जो कोई भी अंकल-आंटी का डांस देख रहा है, खूब एन्जॉय कर रहा है. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लाइक और कमेंट्स से भर गया है.

यहां देखें वीडियो

अंकल-आंटी पर हुई लाइक की बौछार (Uncle Aunty Dance Viral Video)

अंकल-आंटी के फैमिली फंक्शन वाले डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'अंकल-आंटी स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दिया है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'गजब... छा गए आंटी-अंकल'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'जॉली कपल की जूली-जूली गाने पर जोरदार जुगलबंदी'. एक और यूजर ने लिखा है, 'ब्यूटीफुल कपल, मेड फॉर ईच-अदर'. अब इस वीडियो पर अंकल-आंटी ऐसे ही प्यार बटोर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

 
 


from NDTV India - Latest https://ift.tt/HKMrsFf

No comments:

Post a Comment

GenZ Believes They Could Marry AI, Replace Human Connections: Report

A survey found that 83 per cent of GenZ respondents believe they could develop a meaningful connection with a chatbot. from NDTV News Sear...