Enjoy Biggest Sell

Tuesday, December 17, 2024

कांग्रेस नेता संसद में फिलिस्तीन बैग लेकर घूम रहीं हैं...; प्रियंका गांधी को घेरते हुए यूपी सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर निशाना साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की नेता संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर घूम रहीं हैं. और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. हर जवान के लिए रहना और खाना भी फ्री है. साथ ही उसकी पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है.

यूपी के नौजवानों की स्किल बहुत ही अच्छी

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं. निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है. इसके साथ ही यूपी सीएम योगी ने कहा कि इजराइल के राजदूत आये थे. उन्होंने बोला कि उत्तर प्रदेश के नौजवानों की स्किल बहुत ही अच्छी है. हम और लोगों को भी इजराइल ले जाएंगे. विपक्ष द्वारा मुद्दा तथ्यहीन था. सरकार की नीति नियत साफ है. इसी का परिणाम है कि 12 लाख से ज्यादा नौजवानों को स्किल कुशल किया गया.

बेरोजगारी देश और दुनिया के सामने चुनौती

यूपी सीएम ने कहा कि बेरोजगारी देश और दुनिया के सामने चुनौती है, ये देश के सबसे बड़े राज्य के लिए भी चुनौती है. 25 करोड़ की आबादी में 56 से 60 फीसदी ऐसी है, जो कि वर्किंग क्लास है. दुनिया के अंदर यूपी सबसे युवा राज्य भी है. राज्य के इन्हीं युवाओं को ध्यान में रखकर सरकार ने काम किए. पिछले सत्र में हमारी सरकार ने पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए अधिनियम को पारित किया है, जिससे प्रदेश की सरकारी नौकरी में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ नौकरी मिल सकें. साथ ही उनमें आरक्षण का भी सही से पालन हो.

पिछली सरकारों ने शिक्षा के साथ किया खिलवाड़

69000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुए है, वो सभी चार वर्षों से स्कूल में पढ़ा भी रहे हैं. उससे भी पहले 68500 शिक्षकों की भर्ती को पूरा किया गया. क्योंकि उस समय बीएड को एनसीटी ने उस परीक्षा के योग्य नहीं माना था, तब हमारे पास बीटीसी अभ्यर्थी उतने नहीं थे. जिसमें केवल 42000 शिक्षकों की भर्ती हो पाई थी, वो भी स्कूल में पढ़ा रहे हैं. पिछली सरकारों ने शिक्षा की गुणवत्ता के साथ जो खिलवाड़ किया और शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के रूप में भर्ती किया था



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ECU1Rry

No comments:

Post a Comment

Cinnamon May Reduce Effectiveness Of Some Prescription Drugs: Study

Patients are advised to consult their physician before consuming supplements containing cinnamon or similar products. from NDTV News Searc...