Enjoy Biggest Sell

Wednesday, September 4, 2024

दुल्हन को इम्प्रेस करने के चक्कर में दूल्हे ने की बड़ी गलती, अरिजीत सिंह का गाना भी नहीं बचा सका इज्जत, VIDEO हुआ वायरल

शादियों में पहले सिर्फ रिश्तेदार डांस किया करते थे और दूल्हा दुल्हन शर्माए हुए से अपनी ही सीट पर बैठकर सारी हलचलों को देखा करते थे. लेकिन अब समय बदल चुका है और खुद दूल्हा दुल्हन भी खास परफॉर्मेंस देते हैं. खासतौर से दुल्हनें तो अपनी एंट्री से लेकर विदाई और स्टेज डांस तक प्रिपेयर करती हैं. दूल्हों के ऐसे वीडियो कम ही वायरल होते हैं और जब होते हैं तब कभी तारीफ बटोरते हैं और कभी मजाक बन जाते हैं. दूल्हे का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी दुल्हन के लिए खूब जोर शोर से डांस कर रहा है.

अपनी शादी में इस दूल्हे की खुशी देखते ही बनती है. दूल्हा बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग क्योंकि तुम ही हो...पर डांस कर रहा है. हालांकि इस जज्बाती गाने पर उनके डांस मूवी कुछ खास मैच नहीं कर रहे हैं. लेकिन उसकी एनर्जी और उसका इंटरेस्ट देखने लायक है. वो गाने में पूरी तरह डूब कर अपने इमोशंस बयां करने की कोशिश में है. पास मे दुल्हन भी खड़ी है, जो लंबा सा घूंघट ओढ़े है और सिर झुका कर चुपचाप बस खड़ी है. वीडियो में पीछे से शादी में शामिल मेहमानों की आवाज भी सुनी जा सकती है जो दूल्हे की हौसलाफजाई कर रहे हैं.

दूल्हे के इस डांस पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने कहा, 'दूल्हा ऐसा डांस कर रहा है जैसे स्कूल के एनुअल फंक्शन के लिए तैयार किया हो'. एक यूजर ने लिखा, 'जब दहेज में महंगी कार मिलती है, तब ऐसा ही डांस करने का मन करता है'. कुछ यूजर ने दूल्हे का पक्ष लेते हुए लिखा, 'कम से कम वो अपनी दुल्हन को इंप्रेस करने की कोशिश तो कर रहा है'. ये बात अलग है कि दुल्हन का घूंघट ही नहीं हटा, जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि जिसके लिए डांस कर रहा है, वो तो देख ही नहीं पा रही. वहीं कुछ का कहना है कि दूल्हे ने कोशिश अच्छी की, लेकिन अरिजीत सिंह का गाना भी बेचारे की इज्जत बचा नहीं सका. 

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि लोगों को याद आ गईं उनकी पुरानी फिल्में, आपकी भी यादें ताजा कर सकता है ये सीन
 


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/anCNyRA

No comments:

Post a Comment

सिर्फ 6 चीजों से बनेगा ये ड्राई फ्रूट हलवा, देगा गजब की गर्मी का अहसास, गाल होंगे लाल, चेहरे पर आएगी चमक, मिनटों में बनकर होगा तैयार

Dry Fruit Halwa Benefits: सर्दियों में जुकाम, खांसी और किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा अधिक होता है, ऐसे में डाइट में भी कुछ ऐसी चीजों को शा...