Enjoy Biggest Sell

Saturday, July 22, 2023

रियल स्टोरी से इंस्पायर थी फिल्म तो शूटिंग में दो दोस्तों के बीच दिखी थी दूरी, एक्टर के चुने जाने से थे खिलाफ, बताएं फिल्म का नाम 

बॉलीवुड के कई दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं यह किसी को नहीं पता होता है. लेकिन क्या आपको ऐसी फिल्म के बारे में पता है, जिसके बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हटकर फिल्म से जुड़ी बातें चर्चा में हैं. इतना ही नहीं 1979 में आई 18 एक्टर्स से बनी इस फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. तो क्या आप तस्वीर से फिल्म का नाम बता पाएंगे. 

यह कोई और नहीं बल्कि साल 1979 में आई फिल्म काला पत्थर है, जिसने अमिताभ बच्चन के किरदार को फेमस कर दिया. इस फिल्म में उनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आए थे, जो कि महानायक के एक समय में अच्छे दोस्त हुआ करते थे. हालांकि इस फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन उनके इस फिल्म के किए चुने जाने के लिए खिलाफ थे. इतना ही नहीं काला पत्थर की शूटिंग के दौरान, शत्रुघ्न सिन्हा का कहना था कि अमिताभ बच्चन ने उनसे दूरी बनाए रखी, भले ही वे बॉलीवुड में अपने शुरुआती वर्षों के दौरान "अच्छे दोस्त" थे.

गौरतलब है कि काला पत्थर रियल  कोयला खदान आपदा से प्रेरित थी, जिसे चासनाला खनन आपदा के नाम से जाना जाता है. दरअसल, 27 दिसंबर 1975 को धनबाद, झारखंड के पास हुई थी, जिसमें 372 माइन में काम करने वाले मारे गए थे. वहीं इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा का एक डायलॉग तीसरे बादशाह हम हैं काफी फेमस हुआ था. वहीं 2.50 करोड़ की इस फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की थी, जो आज की डेट में लगभग 135 करोड़ तक होगी. 

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FU3o1OA

No comments:

Post a Comment

Gold Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, खरीदारी का सुनहरा मौका, फटाफट चेक करें भाव

Gold and Silver Prices Today on 14 November 2024: देश भर में शादी सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ना लाजमी है. लेकिन अग...