Enjoy Biggest Sell

Wednesday, April 12, 2023

VIRAL: खोए उल्‍कापिंड को ढूंढने के लिए म्‍यूज‍ियम दे रहा ऑफर, ढूंढने वालों को मिलेंगे 20 लाख रुपये

Finds Asteroid: हाल ही में एक टूटते उल्‍कापिंड की तस्वीर ने सोशल मीडिया (social media) पर तहलका मचा दिया था, जिसको देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए थे. तेजी से वायरल हुई इस तस्वीर में एक उल्‍कापिंड (find meteorite) टूटता नजर आ रहा है, जिसके चलते फ्रांस (France) के आसमान (sky) में रात को दिन जैसा नजारा देखने को मिला था. अब कहा जा रहा है कि, वह उल्कापिंड (find meteorite photo) खो गया है, जिसे तलाशने के लिए एक अच्छा खासा ऑफर दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, इस खोए हुए उल्कापिंड को ढूंढने वाला लखपति बन सकता है, लेकिन इसके लिए उल्कापिंड ढूंढ निकालने की जरूरत है. दरअसल, हाल ही में एक म्‍यूज‍ियम खोए हुए उल्कापिंड (meteorite) को ढूंढने (meteorite is lost) वाले के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आया है, जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

दरअसल, बेथेल के मायन मिनरल एंड जेम म्यूजियम (Maine Mineral and Gem Museum) इस टूटकर गिरे उल्‍कापिंड (find meteorite news) को ढूंढ निकालने वाले को 25 हजार डॉलर यानी लगभग 20 लाख रुपये का ऑफर (find meteorite offer) भी दिया है, जिसे कोई भी तलाश कर सकता है. इसके साथ ही संग्रहालय के अध‍िकारियों ने खोए हुए उल्कापिंड को ढूंढने की पहचान (method of finding lost meteorite) का भी खुलासा किया साथ ही साथ खोज निकालने का तरीका भी बताया है, जिससे ढूंढने वाली को मदद मिल सके.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट (New York Post report) के अनुसार, फ्रांस स्थित बेथेल (France based Bethel) के मायन मिनरल एंड जेम म्यूजियम (Maine Mineral and Gem Museum) ने बताया है कि, शन‍िवार (Saturday) दोपहर एक उल्‍कापिंड (meteorite fell) टूटकर गिरा था, जो कि एक आग के गोले (flying up like a fireball) की तरह ऊपर उड़ता नजर आ रहा था, लेकिन अचानक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बारे में अब कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं अब अगर कोई इस खोई हुई चट्टान को लेकर आता है, तो उसे ऑफर की गई बड़ी रकम अदा की जाएगी.

बताया जा रहा है कि, नासा (Nasa) रडार की मदद से इस खोए हुए उल्कापिंड की तलाश कर रही है. वहीं इस बीच कनाडा (Canadian) की सीमा के पास करीब चार मिनट 40 सेकेंड तक इसे देखा गया था. वहीं इस घटना को लाइव कई लोगों ने अपनी खुली आंखों से देखा, जो वाकई अंचभित कर देने वाला था. इस पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, एक आग का गोला था, जो सूर्य से भी काफी तेज चमक रहा था और अगले ही पल वो अचानक से टूटकर क्षतिग्रस्‍त हो गया, जिसके बाद धमाके जैसी आवाज सुनने को मिली.'

म्यूजियम क्यूरेटर माइल्स फेल्च के मुताबिक, उल्‍कापिंड के इस टुकड़े का वजन कम से कम 1 किलोग्राम हो सकता है. इस तलाशने के लिए हम कैमरों की फुटेज, कैप्‍चर किए गए आग के गोले के वीडियो उपलब्‍ध करा सकते हैं. इसके अलावा वो जगह भी बता सकते हैं, जहां वो गिरा था, जिसके आधार पर उल्‍कापिंड की पहचान की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस खोए उल्‍कापिंड की तलाश में कनाडाई सीमा के पास रहने वाले जुटे हुए हैं.
 

सलमान खान और पूजा हेगड़े फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QRTGluL

No comments:

Post a Comment

Vlogger Sits On Top Of Moving Ford Mustang In Gurugram, Lands In Custody

A vlogger in Gurugram sat on a moving car's bonnet to make videos for his social media accounts, landing him and his accomplices in poli...