Enjoy Biggest Sell

Wednesday, October 31, 2018

नशे में परीक्षा देने पहुंचा सरपंच, पुलिस ने किया यह हाल, 2607 अभ्यर्थी अनुपस्थित

चूरू.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 की परीक्षा रविवार को शुरू हो गई। पहले दिन सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए चूरू, रतनगढ़, सरदारशहर व तारानगर में कुल ४३ सेंटर बनाए गए थे। चारों तसहीलों में स्थित सेंटरों पर 12246 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 9669 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 2607 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

 

अद्र्धनग्न होकर देनी पड़ी परीक्षा

वहीं परीक्षा केन्द्रों पर फुल बाजू शर्ट पहनकर आए अभ्यर्थियों की शर्ट निकलवा ली। इसके कारण जो अभ्यर्थी बनियान नहीं पहने थे उन्हे अद्र्धनग्न होकर परीक्षा देनी पड़ी। जूते बाहर खोलकर जाने पड़े। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसीईओ डा. नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। कहीं पर कोई शिकायत नहीं मिली।

आज होगी सामाजिक अध्ययन व गणित की परीक्षा

एसीईओ डा. चौधरी ने बताया कि सोमवार को सुबह की पारी में नौ से ११ बजे तक सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरी पारी में तीन से साढ़े पांच बजे तक गणित की परीक्षा होगी। सामाजिक अध्ययन की परीक्षा चूरू व रतनगढ़ में तथा गणित की केवल चूरू में होगी। सामाजिक अध्ययन के लिए 8574 व गणित के लिए 1836 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

परीक्षा देने नहीं पहुंचें 553 विद्यार्थी

तारानगर. कस्बे में आरपीएससी की ओर से आयोजित अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उप समन्वयक ने बताया कि इसमें 553 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कस्बे में परीक्षा के लिए आठ केन्द्र बनाए गए थे। कुल २७३८ परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में २१८५ अभ्यर्थी उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से परीक्षा के समय केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।

रतनगढ़. वरिष्ठ अध्यापक भर्तीके लिए प्रतियोगी परीक्षा के प्रथम दिन रविवार को कस्बे के 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उप समन्वयक संदीप व्यास ने बताया कि कुल पंजीकृत 3207 में से 2438 ने पहले दिन की परीक्षा दी। एसडीएम संजू पारीक ने केंद्रों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए गठित दो उडऩदस्तों में शामिल तहसीलदार गोकुल दान, पुलिस उपाधीक्षक नारायणदान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अनवर कुरेशी, नायब तहसीलदार मुकनसिंह, पुष्पलता मंडार आदि ने केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।

समाज ने की आवास व्यवस्था

लाडनूं. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा देने के लिए बाहर से लाडनूं आ रहे सर्वसमाज के अभ्यर्थियों के लिए विश्वकर्मा जांगिड़ समाज ने समाज के अतिथि भवन में आवास की व्यवस्था की है। इस निशुल्क आवास सुविधा का 50 से अधिक विद्यर्थियों ने लाभ लिया। व्यवस्था में कमल तिरानिया, निरंजन जांगिड़, देवकीनंदन, मुरली रूपचंद, दीपक व बजरंग जांगिड़ ने सहयोग किया। इसी प्रकार प्रजापति समाज की ओर से प्रजापत भवन में भी व्यवस्था की गई।

परीक्षा देने पहुंचा सरपंच गिरफ्तार

रतनगढ़. गांव गोलसर का सरपंच भागीरथ रविवार को हुईवरिष्ठ अध्यापक भर्तीपरीक्षा देने पहुंच गया। उसे पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में सरपंच परीक्षा नहीं दे सका। हुआ यूं कि रविवार को सरपंच भागीरथ वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा देने के लिए सद्भावना स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र में पहुंचा।यहां उसके रोल नंबर कमरा नं.१९ में थे। इस दौरान नशे की हालत में होने के कारण वीक्षक ने उन्हें रोका तो सरपंच ने कहा कि आप परीक्षा देने से वंचित नहीं कर सकते। इस पर वीक्षक ने तहसीलदार गोकुलदान को सूचना दी।तहसीलदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उन्हें मेडिकल मुआयने के लिए राजलदेसर थाना पुलिस को सुपुर्द किया। मेडिकल मुआयना करवाने के बाद सरपंच को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें जमानत मिल गई। मगर नशे में होने के कारण सरपंच परीक्षा से वंचित रह गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SoDf9k

No comments:

Post a Comment

VIDEO: बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 KM तक घसीटा

यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा. पुलि...