Enjoy Biggest Sell

Friday, June 1, 2018

नरेगा कार्मिक तीस दिन से अवकाश पर

चूरू.

जिले में कार्यरत नरेगा योजना (पंचायतीराज विभाग) कर्मचारी व पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने एलडीसी व एसएसआर भर्ती 2013 और कैडर स्ट्रेन्थ व अन्य मांगों को लेकर नरेगा कार्मिकों का अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश 30 वें दिन भी जारी रहा।
नरेगाकार्मिकों ने बुधवार को इंद्रमणी पार्क से लेकर जिला कलक्ट्रेट तक बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि सभी विभागों में सभी पदों के अनुसार मंत्रालयिक सवंर्ग के कैडर रिव्यू के मानदण्ड निर्धारित किए गए है। उक्त मानदंडों के अनुसार सभी विभागों में कैडर रिव्यू हो चुका है मगर पंचायतीराज संस्थाओं में ऐसा नहीं है। कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 में विज्ञापित पदों के विरुद्ध आधे पदों पर ही की गईहै। गृह जिले में स्थानान्तरण के लिए नियमों में प्रावधान करना चाहिए।

इन संस्थाओं में पदस्थापित अन्य समान संवर्ग के कार्मिकों के मध्य कार्य विभाजन समान शक्तियों एवं कर्तव्यों के साथ हो और मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों को उनके पद के अनुरूप सचिवीय दायित्व आवंटित हो। विकास अधिकारी के २५ प्रतिशत पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग से पदौन्नति का कोटा फिक्स करने आदि मांगे की गई है। ज्ञापन देने वालों में विजेंद्र सिंह पूनिया, रणजीत सारण, हनुमानाराम सींवर, जितेंद्र सिंह, शिवभगवान, छोटूलाल, सतीश अग्रवाल, प्रभू सिंह, किशन सिंह, विजय, भंवरसिंह, सुमित, फूलसिंह, पवन जोशी, आनंदसिंह, गौरव, रामदयाल, मकसूद, किशन सिंह, अशोक सैनी, बाबूलाल, आसिफ, अनिल राव, पवन, प्रियंका,
बबीता, विकास व विमला आदि मौजूद थी।

 

ग्राम विकास अधिकारियों का कार्य बहिष्कार
बीदासर. महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ एवं मंत्रालियक कर्मचारी संघ का विभिन्न मांगों लेकर धरना-प्रदर्शन 30 वें दिन भी जारी रहा। धरने के समर्थन में ग्राम विकास अधिकारी संघ का बहिष्कार भी दूसरे दिन जारी रहा। इससे नरेगा योजना कार्य ठप रहा। इस कड़ी में कार्मिकों ने पंचायत समिति परिसर में परिण्डे लगाए। धरना प्रर्दशन को सरपंच संघ ने समर्थन दिया।
सरंपचों के साथ ग्राम विकास अधिकारी संघ ने नरेगा कार्मिको की जायज मांगों के शीघ्र निस्तारण की आवाज उठाई गई। धरना स्थल पर अशोक गोस्वामी, छोटुराम, कमल किशोर सौनी, प्रीतम महर्षि, प्रहलाद भार्गव, विनोद प्रजापत, श्रवण कुमार, गंगाराम, भगवाननाथ, पवन वर्मा आदि कार्मिक उपस्थित थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2stinBN

No comments:

Post a Comment

बाजार के महंगे एलोवेरा जेल को छोड़ घर पर इस तरह से बनाएं ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल, बनाने का तरीका है बेहद आसान

Aloe Vera gel : क्या आप भी अपनी स्किन केयर (Skin Care) के लिए, हेयर केयर के लिए और सुबह खाली पेट पीने के लिए बाजार से अलग-अलग तरह के एलोवेरा...