
from Latest News राशि News18 हिंदी https://ift.tt/2IpfoQB
तारानगर.
सीपीआईएम के प्रदेश सचिव चौ. अमराराम ने कहा है कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ दी है।
अमराराम गुरुवार दोपहर ओसवाल पंचायत भवन में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फसल बीमा क्लेम, स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने आदि मांगों पर चर्चा की। सम्मेलन में बलवान पूनिया, एडवोकेट निर्मल प्रजापत, छगन चौधरी, उमराव सहारण, चिमनाराम पांडर, पूर्णाराम सरावग, इन्द्राजसिंह, दाताराम भाकर, अतुल वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन जीतेन्द्र राठौड़ ने किया। इस मौके पर अमरसिंह तेतरवाल, जयसिंह सहारण, रामकुमार गोदारा, काशीराम पूनिया, रामनिवास पांडिया, सराजुदीन तेली, उदमीराम जांगिड़, सीताराम सहारण मौजूद थे।
सादुलपुर में माकपा का सम्मेलन आज
सादुलपुर. माकपा सम्मेलन किसान मजदूर भवन में शुक्रवार को दोपहर 11 बजे होगा। किसान नेता भगतसिंह ने बताया कि सम्मेलन को किसान नेता अमराराम संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
बूथ कमेटियों की समीक्षा
सरदारशहर.भाजपा कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व शक्ति केन्द्र प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें विस्तारक वेदप्रकाश ठंडी ने बूथ कमेटियों का फीडबैक लिया। भाजपा नगर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पारीक, देहात अध्यक्ष रघुवीर सिंह मुहाल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष नवरत्न मीणा, भाजयुमो अध्यक्ष मुकेश भामा तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष किशन जांगिड़ ने संबोधित किया। संचालन राधेश्याम भार्गव ने किया।
जनता दल करेगा प्रदर्शन
चूरू. जनता दल यूनाइटेड की गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक सर्किट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दौलतराम पैंसिया ने की। पैंसिया ने शेखावाटी क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में आगामी 11 जुलाई को कलक्ट्री के समक्ष विरोध व धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रांकावत ने बताया कि पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसैन विधानसभा चुनाव में चूरू विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे। बैठक में सुरेश प्रजापत को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में कार्यकर्ता मौजूद थे।
छापर.
जैतासर रोड स्थित पेड़ीवाल फार्म हाउस में एक व्यक्ति का शव बुधवार रात फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पुलिस के अनुसार लीलाधर स्वामी (46) निवासी चाड़वास ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। गुरुवार को सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजकीय चिकित्सालय छापर लेकर पहुंची। मृतक के पुत्र दिनेश स्वामी ने लिखित रिपोर्ट देकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। इस पर पुलिस ने चिकित्सकों को सूचित कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर
दी थी। लेकिन मृतक के परिजन एक्सपर्ट मेडिकल ज्यूरिस्ट से पोस्टमार्टम करवाने की मांग पर अड़े हैं। इसके कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
टै्रक्टर के नीचे दबने से मौत
चूरू. शहर के वार्ड ३१ निवासी ५५ वर्षीय व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सदर पुलिस थाना के मुताबिक वार्ड३१ निवासी भंवरू खां ने रिपोर्टदी कि उसके चाचा मजीद खान (५५) बुधवार की रात ढाढऱ की रोही में खेत बुआईकर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर पलटगया और नीचे बदने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्टपर मामला दर्जकर लिया और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
स्प्रे करते समय युवक की मौत
रतनगढ़ञ्चपत्रिका. गांव बंडवा में खेत में गुरुवार को कीटनाशक दवा का स्प्रे करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक भागीरथ नायक (40) अपने खेत में कृषि कार्य के दौरान कीटनाशक दवा का स्प्रे कर रहा था। कीटनाशक के दुष्प्रभाव से उसकी तबीयत बिगड़ गई। भागीरथ को कस्बे के राजकीय सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीनों को जेल भेजा
चूरू. जान से मारने की नियत से पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने के तीन आरोपियों को गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। कोतवाली थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा ने बताया कि बुधवार को राजकार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिसकर्मियों पर प्राण घातक हमला करने के आरोप में फरियाद खान, शहनवाज उर्फ धोलू व प्रद्युमन सिंह को कलक्ट्रेट के पास गिरफ्तार किया गया था।
सादुलपुर.
24 वें राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह में प्रवासी एवं दानदाता भोमराज सरावगी को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित शिक्षा-भूषण सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देववानी, प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवाल, आयुक्त माध्यमिक परिषद् जोगाराम ने सरावगी को सम्मानित किया। राजकीय मोहता बालिका उमावि की प्राचार्या डा.सुमन जाखड़ ने बताया कि बालिका शिक्षा के संरक्षक एवं भामाशाह सरावगी ने विद्यालय में जनसहभागिता योजना के तहत 53 लाख रुपए की लागत से आठ कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया है। कार्यक्रम में संस्था प्रधान नवीन सरावगी, रामावतार बैरासरिया व रमेश अत्री उपस्थित थे।
इस अवसर पर सरावगी ने विद्यालय में बीस किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट प्रदान करने की भी घोषणा एवं इसी वर्ष सत्र पर्यन्त शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग की स्वीकृति प्रदान की।
रतनगढ़ के जोधरोज को तीसरी बार भामाशाह पुरस्कार
रतनगढ़. शिक्षा विभाग की ओर से हुए राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में रतनगढ़ के समाजसेवी जोधराज बैद तीसरी बार भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। जयपुर के बिड़ला सभागार में हुए समारोह में जोधराज बैद की ओर से उनके बेटे हेमंत बैद ने राउमावि लोहा के प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास के साथ यह सम्मान ग्रहण किया। राजकीय विद्यालयों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर विद्यालय विकास में सहभागी बने बैद दानदाता के रूप में पहले दो बार यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, समारोह अध्यक्ष शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी व विशिष्ट शासन सचिव नरेशपाल गंगवार आदि ने भामाशाहों का शॉल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। समारोह में माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डीडेल, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित सहित विभाग के अन्य अधिकारी मंचस्थ थे।
450 प्रतिभाओं का सम्मान किया
सालासर. गांव मलसीसर के आईबीएस सीसै स्कूल में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। संस्था निदेशक रूपाराम धेतरवाल व श्रवण धेतरवाल ने बताया कि सत्र 2010 से 2018 तक की 450 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें सरपंच सांवरमल राजपुरोहित, मनोज पुजारी, सांवरमल, गणेश खिलेरी, गाड़ौदा धाम के मंहत महावीर जति, चन्द्रप्रकाश शर्मा, बाबूसिंह, मोहनलाल, मनसुख प्रजापत, रामचन्द्र दहिया, पूर्णमल बिरड़ा, सम्पतसिंह राजपुरोहित अतिथि थे। प्रधानाचार्य रतनलाल शास्त्री, जगदीश प्रसाद भामू, संरक्षक छोटूराम गुलेरिया, जगदीश सेवदा, बलबीरसिंह बिजारणियां, महावीर प्रसाद सेवदा मौजूद थे।
तारानगर.
नेठवा गांव के अटल सेवा केन्द्र में न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर लगा। शिविर में नेठवा से रेवासी कटानी रास्ते को खोलने, रेवासी गांव में आबादी क्षेत्र के बंद रास्ते को खोलने आदि मांगों का निराकरण करने की मांग की। एसडीएम इन्द्राज सिंह ने समस्याएं सुनी। शिविर में जब 8 0 वर्षीय रामी देवी नाई को पूर्व में मृत घोषित कर उसकी दो साल से बंद की गई पेंशन को शुरू किया गया तो वृद्धा की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। शिविर में ग्रामीणों को 132 पट्टे वितरित किए गए। एसडीएम ने बताया कि पूरी तहसील भर में लगे राजस्वों शिविरों में नेठवा में सर्वाधिक पटटे बने हैं।
अटल सेवा केन्द्र में मिला आवासीय पट्टा
सरदारशहर. मेहरी के अटल सेवा केन्द्र में न्याय आपके द्वार शिविर लगाया गया। शिविर में दिव्यांग दपंति पप्पू खान व शकिल बानों को 15 वर्ष बाद आवासीय पट्टा मिला। एसडीएम मूलचन्द लूणिया व विकास अधिकारी डा.संतकुमार मीणा, तहसीलदार बीरबलनाथ सिद्ध, सरपंच र्निमला राजपुरोहित व ग्रावि. अधिकारी हरिराम शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। मौक पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में हुए कई कार्य
रतनगढ. ग्राम सीतसर में मंगलवार को न्याय आपके द्वार शिविर में कई कार्य सम्पादित किए गए। एसडीएम संजू पारीक ने बताया कि 22 पट्टे, 35 जॉब कार्ड, एसएफसी योजना में राउमावि सीतसर में 1.35 लाख लागत की जल हौज स्वीकृत, एफएफसी योजना में 4.99 लाख का गौरव पथ स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर सरपंच सांवलराम डूडी, उप सरपंच धर्मेंद्रसिंह, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सोनी, विनोद नायक आदि उपस्थित थे।
शिविर आज
तारानगर. सरकार की ओर से तहसील कार्यालय में 29 जून को सुबह 10.30 बजे उपखण्ड स्तरीय मेगा राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एक करोड़ 38 लाख रुपए माफ
सादुलपुर. ञ्च पत्रिका. फसली ऋण माफी योजनान्तर्गत हरपालू में जीएसएस में 730 किसानों का 138.07 लाख रुपए का ऋण माफ किया गया है। प्रभारी हवासिंह पूनिया ने राजस्थान फसली ऋण माफी योजना २०१८, व्यवस्थापक सुमेरसिंह लांबा ने व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की जानकारी दी। समिति अध्यक्ष भानाराम ने आभार जताया। इस मौके पर रामकरण शर्मा, महीपाल, भरतसिंह, धायल, उपस्थित थे। तारानगर. रामपुरा गांव की ग्राम सेवा सहकारी समिति में को-ऑपरेटिव बैंक चूरू की ओर से ऋण माफी शिविर लगा। शिविर प्रभारी परसा राम पूनिया ने बताया कि शिविर में 446 किसानों का 67.38 लाख रुपए ़का फसली ऋण माफ किया गया। समिति व्यवस्थापक पन्नालाल स्वामी, अध्यक्ष अमी ्रचंद कस्वा, भाजपा महामंत्री भंवरलाल पूनिया मौजूद थे।
The India Meteorological Department (IMD) on Wednesday said most parts of India are likely to see above-normal temperatures in May but occas...