Enjoy Biggest Sell

Tuesday, May 1, 2018

रैली से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

चूरू. 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन कलक्टे्रट परिसर से रैली निकालकर वाहन चालकों को सुरक्षा का संदेश दिया।


पुलिस प्रशासन व जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित रैली को डीएसपी हुकमसिंह, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता, यातायात प्रभारी शिवभगवान सिंह, सड़क सुरक्षा समिति जिलाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, सहायक लेखाधिकारी नंदलाल सिंह व केप्टन दीपक गुप्ता ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी हाथों में सड़क सुरक्षा की पट्टियां, बैनर लेते हुए इंद्रमणि पार्क पहुंची। जहां पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान एसोसिएशन जयपुर की ओर से रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राजेश प्रजापत, रफीक गौरी, विक्रम जावटिया, मामराज प्रजापत, पंकज कुमार, फीजा व सुनीता को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह अवाना, भंवरलाल, ओमप्रकाश स्वामी, नंदलाल बौद्ध, धर्मपाल सिंह, रमेश पूनिया, समीर खान, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह , मनोज, किरण शर्मा सीमा सोनी व अमित शर्मा आदि मौजूद थे।

माल्यार्पण कर नियमों की दी जानकारी

सादुलपुर. सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अन्तर्गत हमीरवास पुलिस ने शनिवार को दुपहिया वाहन चालकों का माल्यार्पण कर यातायात नियमों की जानकारी दी। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि सादुलपुर-पिलानी मुख्य सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों का माला पहनाई गई। उन्हें हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, यातायात नियमों की पालना करने को कहा। पुलिसकर्मियों ने चेतावनी दी कि समझाईश के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीज की चालान काटे

राजलदेसर. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत शनिवार को थानाधिकारी सतीश यादव ने नेशनल हाइवे ११ पर कागजात के अभाव में बाइक चलाए जाते पाए जाने पर दो बाइक सीज की तथा तीन बाइकों के चालान काटे।
पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्हें नियमों का उल्लंघन नहीं करने का समझाया।

बताए नियम

सालासर. सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शनिवार को थाने में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी घासीराम जाट ने बताया कि वाहनों का बीमा व लाइसेंस साथ रखने, बाइक चालकों को हेलमेट लगाने एवं कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने के लिए समझाया। एएसआई हनुमान सिंह, भंवरलाल, बलवंत, दानाराम जाट, गोरधन लाल, विजयपाल उपस्थित थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w3Ug1w

No comments:

Post a Comment

Cricket Match Called Off After Ravindra Jadeja-Hindi Press Conference Row

The aftermath of the Ravindra Jadeja press conference controversy has reportedly seen a planned T20 match between the media personnel of th...