Enjoy Biggest Sell

Tuesday, May 1, 2018

खरीद केन्द्र से 74 किसानों को भेजा था संदेश, चार दिनों में केवल आठ किसानें की सरसों तुलाई

सरदारशहर.

किसानों के आंदोलन के बाद तारानगर कृषि मंडी की ओर से सरदाशहर में सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद किए जाने को लेकर शुरू किए गए केन्द्र पर चार दिनों में केवल आठ किसानों से सरसों की तुलाई की गई है। तुलाई की गति धीमी होने से किसान परेशान हैं। सरदारशहर में शुरू किए गए खरीद केन्द्र से चार दिनों में 74 किसानों को खरीद के लिए मैसेज भेजा, लेकिन चार दिनों में मात्र आठ किसानों की सरसों की तुलाई हो सकी है। जिससे तपन के मौसम में किसानों को अपनी बारी के इंतजार में पसीना बहाना पड़ रहा है।

 

चने व सरसों की खरीद


क्रय विक्रय सहकारी समिति पूरी जांच परख कर चने व सरसों की खरीद की जा रही है। जबकि थोड़ी सी कमी हो तो किसान की उपज लौटाई जा रही है। किसानों ने बताया कि इस प्रकार के खरीद केन्द्र को कोई औचित्य नहीं है। सरकार खरीद केन्द्र खोलकर नाटक कर रही है। किसानों की उपज की तुलाई नहीं हो रही है तो खरीद केन्द्र खोलना मात्र दिखावा है।

 

25 सौ किसानों ने करवाया पंजीयन


सरसों एवं चने के लिए क्षेत्र के कुल 2500-2500 किसानों ने पंजीयन करवाया है। शेष किसान पंजीयन सं वंचित रह गए। मात्र दो दिन ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद बंद कर दिया जिसके कारण बड़ी संख्या में किसान पंजीयन से वंचित रह गए। वंचित किसानों को कम दर पर अपनी उपज को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

 

किसानों के साथ हो रहा अन्याय


किसान सभा के तहसील अध्यक्ष दौलतराम सारण ने बताया कि एक ओर खरीद केन्द्र 23 दिन बाद में शुरू किया गया है।
दूसरी ओर धीमी गति से तुलाई करना किसानों के साथ अन्याय है। समिति को प्रतिदिन होने वाली तुलाई की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए। संख्या में बढोतरी नहीं की गई तो किसान सभा आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

अब बढ़ाई जाएगी संख्या


समिति के व्यवस्थापक मदनलाल शर्मा ने बताया कि चार दिनों में आठ किसानों की तुलाई हुई है। प्रतिदिन 30 किसानों को तुलाई के लिए मैसेज भेजा जा रहा है। अब संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2jjs8yp

No comments:

Post a Comment

Cricket Match Called Off After Ravindra Jadeja-Hindi Press Conference Row

The aftermath of the Ravindra Jadeja press conference controversy has reportedly seen a planned T20 match between the media personnel of th...