Enjoy Biggest Sell

Friday, April 27, 2018

सुंदरकांड से जमा श्रद्धा का रंग

सुंदरकांड से जमा श्रद्धा का रंग
चूरू. हनुमान भक्त मंडल सुंदरकांड समिति के वार्षिकोत्सव पर संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। गुरुवार को पोद्दारों के नोहरे में हुए कार्यक्रम में पाठ के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ झांकियां सजाई एवं नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए। कार्यक्रम में देवकीनंदन चौधरी, अनिल कसेरा, उत्तम ओझा, पवन ठठेरा, सुशील लोहिया, मनोज अग्रवाल, सुशील जांगिड़ आदि ने चौपाइयों का वाचन किया। इससे पूर्व रामप्रसाद सातड़ेवाला ने सपत्नीक गोपूजन कर ज्योत प्रज्ज्वलन की। इस मौके पर हल्दीघाटी से आए गो-कथा वाचक भी मौजूद थे। सवामणी प्रसाद एवं रक्षा सूत्र का वितरण किया गया। मदन जांगिड़, मुरारीलाल शर्मा, ओमप्रकाश स्वामी, शंकरलाल सैनी, रामकिशन शर्मा, आशाराम सैनी, मुकेश पोद्दार, गणेश राजपुरोहित, सुनील शर्मा, रघुवीर जांगिड़, जगदीश सोनी, राधेश्याम शर्मा, पवन पुजारी, भजनलाल सिंधी, रामू सिंधी, हरि भालेरीवाल ने आयोजकीय भूमिका निभाई।
भागवत सुनने से निर्मल होता मन
रतनगढ़. भागवत कथा सुनने से मन निर्मल होता है और ज्ञान की दिशा भगवान के चरणों में जाती है। उक्त प्रवचन पिंजरापोल गोशाला में सांखोलिया परिवार की ओर से चल रही भागवत कथा में कथावाचक गोपाल मिश्र ने दिए। उन्होंने कहा कि भगवान का प्रत्येक रूप मनोहारी है। इस मौके पर कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। भगवान को छप्पन भोग लगाया। इससे पहले यजमान भीष्मकुमार सांखोलिया ने भागवत की पूजा-अर्चना की।


कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया


सरदारशहर. बरड़ासर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक पं. ओमप्रकाश तिवाड़ी ने कहा कि भगवान भक्त की पुकार सुनकर उन्हें मुक्ति प्रदान करते है। कथा में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मूलसिंह राठौड़, नौरगलाल जांगिड़, अमरचन्द मेघवाल, समदरसिंह, परमेश्वर पारीक, बहादुरसिंह, भगवानदान चारण, लक्ष्मीनारायण पारीक उपस्थित थे।
मंदिर में विराजे भगवान श्रीश्याम
सादुलपुर. गांव लंबोर छिंपीयान में नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए तथा श्रीश्याम की मूर्ति की स्थापना की गई। भगवान श्रीश्याम के जयकारों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। हवन में लोगों ने आहुति दी। गुरुवार रात जागरण में मनीषा शांडिल्य, महेन्द्र शर्मा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में श्रीश्याम भक्तमंडल लंबोर छिंपीयान के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।
अध्यात्म चेतना यात्रा को लेकर बैठक
सरदारशहर. गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना यात्रा को लेकर बालकनाथ की बगीची में बैठक आयोजित हुई। साध्वी गोपाल दीदी ने बताया कि 8 मई को अध्यात्म चेतना यात्रा सरदारशहर पहुंचेगी। मनीराम सारण व सांवरमल कम्मा ने भी विचार व्यक्त किए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vQR2yd

No comments:

Post a Comment

Cricket Match Called Off After Ravindra Jadeja-Hindi Press Conference Row

The aftermath of the Ravindra Jadeja press conference controversy has reportedly seen a planned T20 match between the media personnel of th...