Enjoy Biggest Sell

Monday, April 7, 2025

Metal stocks crash : ट्रंप टैरिफ के कहर से मेटल स्टॉक्स का बुरा हाल, टाटा स्टील 11% से ज्यादा टूटा

आज यानी सोमवार की सुबह शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स-निफ्टी 5 फीसदी की गिरावट के  साथ खुले. वहीं,मेटल सेक्टर की कंपनियों के शेयर (Metal stocks crash) बुरी तरह से टूटे. इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी (Trump Reciprocal Tariffs) और चीन की जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे ग्लोबल ट्रेड वॉर (Global Trade War) का डर और गहरा गया.

Tata Steel का शेयर 11.56% लुढ़का

BSE मेटल इंडेक्स 6.52 फीसदी गिर गया. टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel stock Price) करीब 11.56% गिरकर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड 11.22%, APL अपोलो ट्यूब्स 10%, SAIL और JSW स्टील करीब 10% और जिंदल स्टेनलेस भी 9.91% तक टूट गया.

वहीं, हिंदुस्तान जिंक, हिंडाल्को, NMDC और जिंदल स्टील जैसे बड़े नाम भी 8 से 9 फीसदी तक गिरे. इससे पहले शुक्रवार को भी मेटल स्टॉक्स में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी.

मेटल कंपनियों के लिए खतरे की घंटी?

रिलायंस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ और चीन की 34% टैरिफ वाली जवाबी कार्रवाई ने निवेशकों में डर बढ़ा दिया है. इससे इंडस्ट्रियल कमोडिटीज की डिमांड पर असर पड़ सकता है, जो मेटल कंपनियों के लिए खतरे की घंटी है.

ऐसे में अगर ग्लोबल ट्रेड वॉर और तेज होता है तो मेटल सेक्टर (Metal Sector) को और नुकसान झेलना पड़ सकता है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर कोई हल नहीं निकलता, तब तक मेटल स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स को तगड़ा झटका, JLR ने अमेरिका को शिपमेंट रोकी, 13% लुढ़के शेयर

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका में मंदी का खतरा गहराया, JP मॉर्गन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में हाहाकार, क्या लौट आया है 'ब्लैक मंडे'?

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/muGz4oO

No comments:

Post a Comment

Trump Wants US To Stop Changing Clocks For More Daylight. What It Means

US President Donald Trump has once again called for an end to the practice of changing clocks for Daylight Savings Time. He urged Congress t...