सनी देओल की जाट का जलवा जोरों पर चल रहा है. इस फिल्म ने एक अच्छी शुरुआत की और अभी फिल्म मेकर्स के जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने तीन दिन में देशभर में 32.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस कमाई के साथ ये फिल्म फुल स्पीड में आगे बढ़ रही है और पूरी उम्मीद है कि संडे और मंडे की छुट्टी का असर इसकी कलेक्शन पर भी देखने को मिलेगा और जल्द ही ये 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी.
गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनी जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार लीड रोल में हैं. इस फिल्म में एक्शन का फुल डोज है और सनी देओल एक बार फिर अपना 90 के दशक वाला एक्शन अवतार स्क्रीन पर लेकर आए हैं. ये फिल्म अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो इसे मिस करने की भूल ना ही करें क्योंकि बॉलीवुड में इस तरह की मसाला फिल्म काफी लंबे समय से नहीं आई है. इस फिल्म में काफी कुछ ऐसा है जिसका अंदाजा आप ट्रेलर से नहीं लगा पाएंगे लेकिन जब फिल्म देखेंगे तो समझ पाएंगे कि पूरी कहानी को किस तरह पिरोया गया है.
जाट नहीं था जाट का नाम!
सनी देओल से खास मुलाकात में हमें जानकारी मिली कि जाट का असली नाम जाट नहीं था. सनी ने बताया कि जब ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई तो इसका कुछ भी नाम नहीं था लेकिन जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें लगा कि जाट से बेहतर कोई नाम नहीं हो सकता.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/QxK24z0
No comments:
Post a Comment