Enjoy Biggest Sell

Sunday, February 9, 2025

ट्रैफिक में फंसा दूल्हा, पैदल दौड़कर अपनी ही बारात का किया पीछा, वीडियो हुआ वायरल

Groom stuck in traffic: चाहे आप दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) या फिर बेंगलुरु (Bengaluru) में रहते हों, एक चीज़ सभी जगह कॉमन है और वो है भयंकर ट्रैफिक जाम (traffic jams), लेकिन अगर इसी ट्रैफिक के कारण कोई दूल्हा (groom) अपनी ही शादी (wedding) की बारात (baraat) से छूट जाए तो? यकीनन हैरानी होना तो लाजिमी है. सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्कुल ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर कुछ यूजर्स जहां हमदर्दी जता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स जमकर मौज ले रहे हैं. 

दूल्हे की भागमभाग देख हंसी से लोटपोट हुआ इंटरनेट (Viral groom video)

इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट Shaurya Dawar ने 24 जनवरी को इस मजेदार वीडियो को शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, इस घटना की सही तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में दूल्हे को पूरी शादी की पोशाक में देखा जा सकता है, जो भारी ट्रैफिक में अपनी बारात तक पहुंचने के लिए पैदल दौड़ रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "आप 30 के हो चुके हैं, शादी का यह पहला और आखिरी मौका है, लेकिन ट्रैफिक इतना भयंकर है कि आपको लगने लगता है कि शायद ब्रह्मांड आपको संकेत दे रहा है- भाई, सिंगल रह, सुरक्षित रहेगा."  

यहां देखें वीडियो

बारात से छूटे दूल्हे पर हुए मीम्स की बरसात (funny wedding moments)

वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं और कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सोचो, खुद की शादी में ही छूट जाओ…भाई ने रिजेक्शन का नया लेवल अनलॉक कर दिया." वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, "शायद बारात वालों ने उसकी कमिटमेंट टेस्ट करने के लिए ऐसा किया- अगर मंडप तक पहुंच गया तो दुल्हन डिजर्व करता है."

'शादी से पहले सब्र का इम्तिहान' (groom runs for wedding)

किसी ने लिखा, "यह इसलिए होता है जब आप शादी में दुल्हन वालों की साइड नहीं लेते…उन्हें बारात की भीड़ में धक्के खाने नहीं पड़ते." एक यूजर ने मजाक में कहा, "भाई सच में अपनी लाइफ के अगले फेज में वॉक कर गया." एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, "अब ये शादी से पहले सब्र का असली टेस्ट है." इस अजीबोगरीब लेकिन मजेदार घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

ये भी पढ़ें:-7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे 'E' को ढूंढ सकते हैं?

 
 


from NDTV India - Latest https://ift.tt/ahseint

No comments:

Post a Comment

Tahawwur Rana Not Cooperating, Giving Evasive Replies: Mumbai Police

Mumbai Police on Saturday said that the key conspirator of the 26/11 Mumbai terror attacks, Tahawwur Rana was not cooperating with the inves...