Enjoy Biggest Sell

Sunday, February 23, 2025

खूबसूरती में मामी आलिया से जरा भी कम नहीं हैं ऋषि कपूर की नातिन, मामा आदर जैन की शादी में समारा को देख लोगों ने कहा -अप्सरा  

Samara Sahani: हिंदी सिनेमा में कपूर फैमिली का नाम है. रणबीर कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड में अपनी सिनेमाई विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इससे पहले ऋषि कपूर भी सिनेमा का बड़ा नाम रह चुके थे. वहीं उनकी पत्नी नीतू कपूर भी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. बेटे रणबीर और बहू आलिया का स्टारडम इन दिनों बरकरार है. हालांकि उनकी बेटी फिल्मों में नहीं आईं, लेकिन उनकी बेटी और नातिन आए दिन अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. समारा अपने स्टार मामू रणबीर कपूर संग कई बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं. समारा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगी हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर लाइम लाइट में रहती हैं. 

एक्ट्रेस बनेंगी रणबीर कपूर की भांजी?
हाल ही में समारा साहनी नानी नीतू सिंह और मम्मी के साथ अपने मामा आदर जैन की शादी में शामिल हुईं. वह मम्मी और नानी के साथ पोज देती नजर आईं. समारा ने इस खास मौके पर साड़ी स्टाइल में लहंगा पहना हुआ था. उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस देखते ही बन रही थी. उनकी मम्मी और नानी ने भी लहंगा पहना था और तीनों एक दूसरे के साथ फोटो के लिए पोज देती दिखीं. समारा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी हैं और उनके पिता भरत साहनी एक बिजनेसमैन हैं.उनकी दिल्ली बेस्ड गारमेंट एक्सपोर्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी की पहुंच यूरोप, यूएसए और कनाडा तक है.

रिद्धिमा ने फिल्मों में ना आकर नॉन-सेलिब्रिटी लाइफ को चुना, लेकिन समारा जिस तरह से बार-बार बॉलीवुड के गलियारे में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर दिख रही हैं, इसके आधार पर कहना गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. समारा के इंस्टाग्राम पर 50 हजार फॉलोअर्स होने वाले हैं. आपको बता दें, समारा ने अपने बायो में डिजिटल कैरेकटर और एक्टर्स लिखा हुआ है और साथ अपनी स्टार नानी नीतू कपूर और स्टार मामा रणबीर कपूर का भी नाम लिखा है.
 

स्टारकिड्स के नाम होगा साल 2025?
 
बता दें, समारा साहनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी घूमने-फिरने और पेरेंट्स के साथ कई तस्वीरें हैं. समारा कब तक बॉलीवुड में दस्तक देंगी, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. वैसे बता दें, साल 2025 में शाहरुख खान और सैफ अली खान के बेटे आर्यन खान और इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं और ऐसे में कई स्टारकिड्स भी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुट गए हैं. साल 2025 में ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अजय देवगन के भांजे अमान देवगन संग फिल्म आजाद से डेब्यू किया है. 2025 स्टारकिड्स के नाम माना जा रहा है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड में ज्यादातर स्टारकिड्स की ही फिल्में दिखने वाली हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vzm1FNe

No comments:

Post a Comment

What Is Kalima? The Sacred Islamic Verse Cited By Pahalgam Survivors

The meadows of Jammu and Kashmir's Pahalgam became the site of a horrific terror attack on April 22, in which 26 people, mostly tourists...