Enjoy Biggest Sell

Wednesday, February 12, 2025

इन 5 कारणों से बनती है पेट में गैस, अपच और एसिडिटी, छुटकारा पाने के लिए आज से छोड़ ये दें अपनी ये आदतें

Causes of Gas: आजकल की बिजी और अनियमित लाइफस्टाइल के कारण पेट संबंधी समस्याएं जैसे गैस, अपच और एसिडिटी आम हो गई हैं. ये समस्याएं न केवल पेट दर्द पैदा करती हैं बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करती हैं. अक्सर पेट में गैस बनना बहुत बुरा अनुभव हो सकता है. ये कई बार सिरदर्द और ऐंठन का कारण भी बनता है. पेट में गैस का इलाज करने के लिए सबसे पहले पेट गैस किस वजह से बनती है ये जानना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको पेट में गैस, अपच और एसिडिटी होने के 5 मुख्य कारणों के बारे में बताएंगे. साथ ही, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान और प्रभावी उपायों के बारे में भी जानेंगे. अगर आप भी पेट की इन समस्याओं से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें.

पेट में गैस, अपच और एसिडिटी होने के 5 कारण | 5 Reasons For Gas, Indigestion And Acidity In The Stomach

1. गलत खान-पान

आजकल के समय में लोगों का खान-पान पूरी तरह से बदल गया है. लोग जंक फूड, मसालेदार खाना और तैलीय खाना ज्यादा खाते हैं. ये सभी चीजें पेट में गैस, अपच और एसिडिटी पैदा करती हैं.

2. गलत समय पर खाना

आजकल लोगों का खाना का कोई निश्चित समय नहीं होता है. जब मन करता है तब कुछ भी खा लेते हैं. इस अनियमितता के कारण भी पेट में गैस, अपच और एसिडिटी होती है.

यह भी पढ़ें: महीनेभर में पतला होने के लिए रोज कितने कदम चलें? मोटा पेट और वजन कम करने के लिए चलने का सही तरीका

3. तनाव

तनाव भी पेट संबंधी समस्याओं का एक बड़ा कारण है. जब हम तनाव में होते हैं तो हमारा पाचन तंत्र सही से काम नहीं करता है जिसके कारण गैस, अपच और एसिडिटी होती है.

4. पानी की कमी

हमारे शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी पेट में गैस, अपच और एसिडिटी होती है. इसलिए हमेशा ये ध्यान रखें कि आप खुद को हाइड्रेटेड रखें.

यह भी पढ़ें: अगर रोज महीनेभर तक इस तरह खाएंगे बादाम, तो मिलेंगे चमत्कारिक फायदे, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

5. कुछ दवाएं

कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण भी पेट में गैस, अपच और एसिडिटी होती है. अगर आपको लगातार ये समस्या हो रही है, तो डॉक्टर से बात करें.

गैस, अपच और एसिडिटी से छुटकारा पाने के उपाय | How To Get Relief From Gas, Indigestion And Acidity

  • सही खान-पान: अपने खाने में फल, सब्जियां और फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करें. जंक फूड, मसालेदार खाना और तैलीय खाना खाने से बचें.
  • एक ही समय पर खाना: अपने खाने का एक समय निर्धारित करें और उसी समय पर खाना खाएं.
  • तनाव से दूर रहें: तनाव से दूर रहने के लिए योग और मेडिटेशन करें.
  • पर्याप्त पानी पिएं: दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं.
  • डॉक्टर से सलाह लें: अगर आपको लगातार पेट में गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें.

आज ही छोड़ दें ये आदतें

अगर आप पेट में गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज ही अपनी ये आदतें छोड़ दें:

  • देर रात खाना खाना
  • खाने के तुरंत बाद सोना
  • ज्यादा चाय या कॉफी पीना
  • धूम्रपान और शराब का सेवन करना

पेट में गैस, अपच और एसिडिटी एक आम समस्या है, लेकिन इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. सही खान-पान, नियमित समय पर खाना, तनाव से दूरी और पर्याप्त पानी पीकर आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sWrAwJS

No comments:

Post a Comment

30-Year-Old Becomes Billionaire On US IPO Of Chinese Tea Chain

A Chinese entrepreneur has become a billionaire with the listing of his tea shop chain in the US, even as tensions between the two nations s...