Enjoy Biggest Sell

Tuesday, January 21, 2025

सद्गुरु शरण बिल्डिंग से फॉर्चून हाइट्स में शिफ्ट हो सकता है सैफ अली खान का परिवार

अभिनेता सैफ अली खान आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. सैफ और उनका परिवार सद्गुरु शरण बिल्डिंग से बांद्रा स्थित फॉर्चून हाइट्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकता है. सैफ अली के परिवार के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होने की चर्चा है. जानकारी के अनुसार दंपति के बच्चों तैमूर और जेह के खिलौनों और सामान को सद्गुरु शरण अपार्टमेंट से रात को ही फॉर्चून हाइट्स पहुंचा दिया गया है. हालांकि, सैफ अली खान, करीना या उनके परिवार की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि सैफ अली का आलीशान अपार्टमेंट फॉर्चून हाइट्स मुंबई के टर्नर रोड पर स्थित है.

अस्पताल में भर्ती अभिनेता आज डिस्चार्ज हो जाएंगे. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान को दोपहर तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डॉक्टरों ने अभिनेता को कुछ दिनों तक काम से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी है. पहले डॉक्टरों उन्हें सोमवार को ही डिस्चार्ज करने वाले थे, जिसे उन्होंने एक दिन बढ़ा दिया था. सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पुलिस सचेत है और जांच में जुटी हुई है. इस बीच आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयरफोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है.

पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है. आरोपी वहीं से घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है. शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है.आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कम भार वर्ग में खेलता था. 

आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि सैफ पर हमले के बाद उसने तीन से चार बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया. क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी पिछले साल सितंबर में मुंबई आया था.

पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से फिल्मी हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. उसने शाहरुख खान, सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी. 30 वर्षीय आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से पकड़ा था. अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/H1S6fKv

No comments:

Post a Comment

Major General's "Left Foot Forward" Quip At Key Defence Briefing On Op Sindoor

Top defence officials held a press conference on Operation Sindoor, which was launched to avenge the Pahalgam terror attack. from NDTV New...