Enjoy Biggest Sell

Thursday, December 5, 2024

CBSE बोर्ड की स्पेशल परीक्षा 2025, मूल परीक्षा तिथियों से 15 दिनों के भीतर, केवल ये छात्र ले सकते हैं भाग

CBSE Special Exams 2025 for Sports and Olympiad Students: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आगामी वर्ष में स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा. सीबीएसई द्वारा स्पेशल बोर्ड परीक्षा (CBSE Special Exam 2025) का आयोजन केवल उन्हीं छात्रों के लिए किया जाएगा, जो नेशनल और इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं और ओलंपियाड (Olympiad) में भाग लेंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 तारीखों का मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों के कार्यक्रम या छात्रों की ट्रैवल पीरियड के टकराव के चलते बोर्ड द्वारा सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा. सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए आधा भरे गए आवेदन या गैर-मान्यता प्राप्त कार्यक्रम योग्य नहीं होंगे. बता दें कि साल 2018 में सीबीएसई ने इस पहल की शुरुआत की थी, ताकि एक्स्ट्राकैरिकुलम एक्टिविटी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र पढ़ाई में पीछे न रह जाएं. 

IIT मद्रास के छात्र ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हांगकांग में नौकरी के साथ मिला 4.3 करोड़ का ऑफर

सीबीएसई स्पेशल परीक्षा 2025

मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) या बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा स्वीकृत खेल आयोजन शामिल हैं. इसी तरह, होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्र स्पेशल परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं.

केवल थ्योरी का पेपर दे सकेंगे

सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन केवल थ्योरी परीक्षाओं के लिए किया जाएगा. स्पेशल परीक्षा का प्रावधान सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं, सप्लीमेंट्री टेस्ट और ट्रेनिंग कैम्प्स के लिए नहीं होगा. 

JEE, NEET, SSC और बैंकिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, SATHEE पोर्टल लॉन्च, आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं

प्रमाणपत्र दिखाने होंगे

साल 2025 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले वैसे छात्र जो नेशनल और इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं और ओलंपियाड में भी भाग लेने जा रहे हैं, उन्हें प्रमाणपत्रों को नोडल अधिकारियों द्वारा सत्यापित करवाकर रीफरेंस के लिए ऑनलाइन होस्ट किया जाना चाहिए. 

कब होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्पेशल परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं मूल परीक्षा तिथियों से 15 दिनों के भीतर निर्धारित किया जाएगा. 

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कैसे आवेदन करें ( How to Apply for CBSE Special Board Exam 2025)

  • छात्रों को SAI, BCCI या HBCSE जैसे मान्यता प्राप्त प्राधिकरणों द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्रों द्वारा समर्थित संबंधित स्कूलों के माध्यम से फॉर्म आवेदन करना होगा. 

  • स्कूलों को 31 दिसंबर, 2024 तक सीबीएसई को आवेदन जमा करना होगा.

  • सीबीएसई रीजनल ऑफिस 15 जनवरी, 2025 तक स्कूलों को मंजूरी के बारे में सूचित करेंगे.

  • सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षाएं मूल तिथियों के 15 दिनों के भीतर निर्धारित की जाएंगी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vzJKEXH

No comments:

Post a Comment

Gavaskar Disagrees With Ashwin Retirement Timing. Says, "Could've..."

Former Indian captain and legendary opener Sunil Gavaskar reacted to Ravichandran Ashwin's retirement decision's impact on the team ...