UPSC ESE 2024 Topper List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसई रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. आयोग ने लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के परिणामों के आधार पर यूपीएसई ईएसई मेरिट लिस्ट 2024 जारी की है. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 नियुक्ति हेतु 206 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है. इस परीक्षा में रोहित धोंडगे ने टॉप किया है, वहीं दूसरे स्थान पर हर्षित पांडे और तीसरे स्थान पर लक्ष्मीकांत रहे हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसई ईएसई परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आयोग ने रिजल्ट पीडीएफ में लिखा, "नियुक्तियां मौजूदा नियमों और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार ही की जाएंगी. विभिन्न सेवाओं/पदों पर उम्मीदवारों का आवंटन प्राप्त रैंक और उनके द्वारा व्यक्त की गई सेवाओं की वरीयता के अनुसार किया जाएगा." UPSC ESE 2024 Topper List: डायरेक्ट लिंक
यूपीएसई ईएसई टॉप 20 कैंडिडेट्स लिस्ट (UPSC ESE 2024 Top 20 Candidates)
रोल नंबर कैंडिडेट्स नेम
-
0804488 रोहित धोंडगे
-
0801397 हर्षित पांडे
-
0900271 लक्ष्मीकांत
-
0301147 डी मदनकुमार
-
2600161 अमन प्रताप सिंह
-
0805587 संचित गोयल
-
0802266 सुनील सीरवी
-
0803137 रोहित कुमार
-
1100856 अंकित मीना
-
1001182 बदुगु राजेश
-
0600980 केतन कुमार सिन्हा
-
0800848 बोला उष्णीश नंदन
-
0400281 पुष्पेन्द्र कुमार राठौड़
-
0805041 धवल तायल
-
2601740 मोहम्मद शाकिब
-
0802548 अंकित आनंद
-
3500643 शिवम जिंदल
-
0802893 गद्दीपति यशवंत बाबू
-
0805817 आकाश तंवर
-
4100406 किशन कुमार
82 उम्मीदवार रिजर्व लिस्ट में
इसमें सिविल इंजीनियरिंग से 92 उम्मीदवार, मेकेनिकल इंजीनियरिंग से 18, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 26 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन से 70 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है. वहीं 82 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में 04 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है.
BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link
43 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम
यूपीएसई ईएसई में 43 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. इसमें सिविल इंजीनियरिंग से 17, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 6 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से 18 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 251 पदों को भरा जाना है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/o29fsLb
No comments:
Post a Comment