Enjoy Biggest Sell

Sunday, November 10, 2024

अंकल को डेटिंग साइट वाला इश्क पड़ा भारी, बंधक बनाकर किया गया ये काम

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग चला रही महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस गैंग की चपेट से एक व्यक्ति को सकुशल छुड़वाया है. दरअसल एक व्यक्ति को हनीट्रैप के जाल में फंसा गया. एक महिला से फोन पर बातचीत करते हुए पीड़ित को उससे प्यार हो गया. महिल ने भी पीड़ित को यकीन दिलाया की वो उससे प्यार करती है. पीड़ित महिला से मिलने के लिए झांसी पंहुच गया. लेकिन उसके बाद जो उसके साथ हुआ, शायद ही उसने इसकी कल्पना की होगी.

बंधक बना की मारपीट

महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को एक घर मे बंधक बना लिया और दो दिनों तक उसके साथ मारपीट करते रहे. तीसरे दिन उसके परिजनों से तीन लाख की फिरौती मांगी. परिवार वालों ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया. 

ललितपुर पुलिस को एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता लल्लू चौबे तीन दिन से लापता है और अपहरण कर लिया गया है. फोन पर उनसे 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया और चार टीमें लगा दी. 

इस तरह से पकड़े गए आरोपी

ललितपुर पुलिस का एक सिपाही बेटा बनकर जब फिरौती की रकम देने पहुंचा तो पैसे देने से पहले उसने कहा कि वो अपने पिता को देखना चाहता है. फिर पैसे देगा. आरोपी फिरौती लेकर युवक को अपने साथ उस स्थान पर ले गए जहां हनीट्रैप में फंसे व्यक्ति को बंधक बनाया गया था. पुलिस की रणनीति यही सफल हुई और चारो तरफ से पीछा कर रही पुलिस घर में घुस गई. मौके से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने मौके से झांसी निवासी 35 बर्षीय एक महिला किरन उर्फ क्रांति, झांसी के गुरसराय निवासी 30 बर्षीय अखिलेश अहिरवार और ललितपुर के थाना जखोरा अंतर्गत छिपाई निवासी 27 बर्षीय सतेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों में बताया कि उनके गिरोह में कई महिलाएं है, जिससे वह लोगों को महिला से फोन पर बात कराकर उन्हें प्रेम जाल में फंसा लेते है. उसके बाद महिला से मिलने के लिए झांसी बुलाकर उनका अपहरण कर लेते है फिर उनके परिजनों से फिरौती लेते हैं. एसपी मुहम्मद मुश्ताक ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हनीट्रेप गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- बालकनी में उगाए बगीचे का फोटो डाला और मियां-बीवी हो गए गिरफ्तार, जानें हुआ क्या



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xaZYRvH

No comments:

Post a Comment

Asian, Black: How Zohran Mamdani Described Himself In Columbia Application

Zohran Mamdani, the Indian-origin Democratic nominee for mayor of New York City, listed his race as both "Asian" and "Black o...