Enjoy Biggest Sell

Friday, November 22, 2024

1980 के बैच ने कॉलेज फेस्ट में किया जबरदस्त भांगड़ा, वायरल हो रहा अमृतसर के खालसा कॉलेज का ये Video, देखकर झूम उठे लोग

अमृतसर के खालसा कॉलेज के 1980 बैच ने भांगड़ा परफॉर्मेंस के साथ अपने पुराने दिनों की यादों को दोबारा ताज़ा किया. जिससे सोशल मीडिया यूजर्स खुशी से झूम उठे. खालसा कॉलेज को समर्पित एक पेज द्वारा साझा किया गया एक वीडियो, हाल ही में कॉलेज के एक कार्यक्रम में बुजुर्ग लोगों के एक समूह को भांगड़ा करते हुए दिखाया गया है.

ट्रेडिशनल पंजाबी आउटफिट पहने, पूर्व छात्रों ने अपने भांगड़ा स्टेप्स से मंच को जगमगा दिया. वीडियो में कैप्शन लिखा है: “बुक फेस्ट. खालसा कॉलेज. 1980 खालसा कॉलेज की भांगड़ा टीम.” यह परफॉर्मेंस कॉलेज में एक उत्सव के दौरान हुआ और उनके उत्साह ने लोगों का दिल जीत लिया.

देखें Video:

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, इसे सोशल मीडिया यूजर्स से ढेर सारा प्यार मिला. यूजर्स में से एक ने भावना को संक्षेप में बताते हुए कहा, "आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो." एक यूजर ने कहा, “मैं नए बुजुर्गों को बूढ़ा नहीं कहना चाहता,” जबकि दूसरे ने कहा, “खुशी, रौनक, उनके चेहरे पर संतुष्टि.”

इंटरनेट पर हर किसी ने डांस वीडियो की जमकर तारीफ की. खालसा कॉलेज के 1980 बैच ने न केवल पुरानी यादें ताजा कीं बल्कि सभी को याद दिलाया कि जब जीवन का जश्न मनाने की बात आती है तो उम्र सिर्फ एक संख्या है.

ये Video भी देखें:

 
 


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1pzX3Ky

No comments:

Post a Comment

Cinnamon May Reduce Effectiveness Of Some Prescription Drugs: Study

Patients are advised to consult their physician before consuming supplements containing cinnamon or similar products. from NDTV News Searc...