बेंगलुरु के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई और पॉश इलाकों में पानी भर गया. बेंगलुरु के येलहंका में भी बारिश का पानी भर चुका है और यहां पानी का एक पूरा तालाब बन चुका है. अब येलहंका के केंद्रीय विहार अपार्टमेंट के बेसमेंट में इतना पानी भर गया है कि यहां अब तरह-तरह की मछलियों ने अपना डेरा बना लिया है. बता दें, इस अपार्टमेंट में कभी देश के सबसे पहले वैज्ञानिक राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रहा करते थे. वहीं, तालाब बने केंद्रीय विहार अपार्टमेंट की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. इसमें एक शख्स ने हाथ में झींगा मछली को पकड़ा हुआ है.
Go fishing! Kendriya Vihar, Yelahanka. #BengaluruRains pic.twitter.com/syfUsGNXWf
— DP SATISH (@dp_satish) October 17, 2024
कभी पूर्व राष्ट्रपति रहा करते थे यहां
इस तस्वीर को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'गो फिशिंग, केंद्रीय विहार, येलाहंका, बेंगलुरु रेंस'. वहीं, इस तस्वीर से दो दिन पहले एक्स हैंडल पर अपार्टमेंट से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देख सकते हैं कि केंद्रीय अपार्टमेंट में पानी जलभराव हो रहा है और रेजिडेंट्स इसके लेकर परेशान दिख रहे थे. इस वीडियो को शेयर कर इस यूजर ने लिखा था, 'भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का मोस्ट फेमस रेजिडेंट्स केंद्रीय विहार अपार्टमेंट'.
Former President of India the late APJ Abdul Kalam was the most famous resident of this apartment Kendriya Vihar at Yelahanka. #BengaluruRains pic.twitter.com/tRfrUgWPTy
— DP SATISH (@dp_satish) October 16, 2024
फिर लौटेगी बेंगलुरु में बारिश
बेंगलुरु में दो दिन भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और आमजन प्रभावित हो रहा है. वहीं, आज 19 अक्टूबर को शहर में बारिश से राहत है. बादल साफ हो गये हैं और मौसम में भी गर्मी बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 21 अक्टूबर को बारिश फिर लौटकर आएगी. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने विपक्ष से आग्रह किया है कि बारिश के बाद शहरों के बदतर हो रहे हालातों पर राजनीति ना करें. डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार इसके लिए जरूरी और प्रभावी कदम उठा रही है.
ये Video भी देखें:
from NDTV India - Latest https://ift.tt/0P5iKMp
No comments:
Post a Comment