Enjoy Biggest Sell

Thursday, August 15, 2024

पेट में बनने वाली गैस और दस्त से राहत पाने के लिए खाई जा सकती हैं घर की ये चीजें, मिल जाता है आराम 

Stomach Problems: खानपान में जरा भी गड़बड़ी होती है तो उसका सीधा असर पेट पर पड़ता है. जरा सा चटपटा खा लिया जाए या कुछ सड़ा-गला खा लें तो पेट में गुड़गुड़ होना शुरू हो जाती है. ऐसे में पेट फूलता है, पेट में गैस (Gas) बनने लगती है और कई बार दस्त (Loose Motions) लग जाते हैं सो अलग. इस स्थिति में घर की ही कुछ खानपान की चीजें इस दिक्कत को दूर करने में कमाल का असर दिखा सकती हैं. इन चीजों को खाने पर पेट की गड़बड़ी ठीक होती है और हल्का-फुल्का दर्द भी बंद हो जाता है. जानिए इन कमाल के घरेलू नुस्खों के बारे में. 

चमकदार और निखरी त्वचा के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट ने कहा पानी में मिलाकर पी लें यह एक चीज, स्किन को मिलेगा बेहतर हाइड्रेशन 

गैस और दस्त के घरेलू उपाय | Gas And Loose Motions Home Remedies 

दही 

पेट की गैस और दस्त को कम करने में दही (Curd) का असर दिख सकता है. दही में गुड बैक्टीरिया होते हैं जो पेट के लिए फायदेमंद होते हैं. इससे पेट की दिक्कतें दूर रहती हैं. इसीलिए दस्त लगने पर दही खाई जा सकती है. लंच में दही और चावल भी खा सकते हैं. इससे पेट भर भी जाता है और दस्त से भी राहत मिल जाती है. 

अदरक की चाय 

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर अदरक (Ginger) पेट की दिक्कतों का रामबाण इलाज साबित होता है. अदरक की चाय बनाकर पी जाए तो पेट फूलने, दस्त और पेट में दर्द की दिक्कत कम होने लगती है. अदरक को छोटे टुकड़े में काटकर इसे एक कप पानी में डालकर पका लें. इस अदरक की चाय को दिन में 2 बार पिया जा सकता है. 

केला 

दस्त लगने पर केला खाया जा सकता है. यह गैस को भी कम करता है. केले में पौटेशियम और पेक्टिन की अच्छी मात्रा होती है. पेक्टिन सोल्यूबल फाइबर होता है जो बाउल मूवमेंट को बेहतर करने में असरदार है. ऐसे में खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को वापस लाने में केले (Banana) का अच्छा असर दिखा सकता है. 

मेथी के दाने 

इस घरेलू नुस्खे के फायदे भी तेजी से नजर आते हैं. मेथी के दानों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. 1-2 चम्मच मेथी के दाने लेकर पीस लें. इन दानों को पानी में मिलाकर खाली पेट पिया जा सकता है. इस तरह मेथी का सेवन करने पर पेट की तकलीफ कम होती है. 

जीरा 

एक कप जीरा की चाय पीने पर गैस कम हो सकती है. जीरा पाचन बेहतर करने में भी असरदार होता है. एक कप पानी में चम्मच भरकर जीरा के दाने डालें और उबाल लें. इस पानी को चाय की तरह पिया जा सकता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TRxzqSL

No comments:

Post a Comment

Cricket Match Called Off After Ravindra Jadeja-Hindi Press Conference Row

The aftermath of the Ravindra Jadeja press conference controversy has reportedly seen a planned T20 match between the media personnel of th...