Enjoy Biggest Sell

Sunday, April 7, 2024

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ नेताओं ने किया सामूहिक अनशन

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के प्रमुख नेता एक दिन के अनशन के लिए रविवार को यहां जंतर-मंतर पर एकत्र हुए. पार्टी नेताओं ने कहा कि अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश में भी भारतीय नागरिक इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वायर, लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड साइन, वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर, न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर और टोरंटो, लंदन तथा मेलबर्न समेत कई स्थान शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि ‘आप' शासित पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकर कलां में सामूहिक अनशन में शामिल हुए. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, मंत्री आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन सहित ‘आप' के कई वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर दिन भर के 'सामूहिक अनशन' पर बैठे.

‘आप' की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन में शामिल होने की अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी ‘आप' को खत्म करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है.

आप ने गिरफ्तारी के समय को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि वह केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की कोशिश कर रही है.

अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के 9 समन का जवाब नहीं दिया था, और तब से वह ईडी लॉक-अप से अपनी सरकार चला रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी ने आप नेता पर ''साजिशकर्ता'' होने का आरोप लगाया है. ईडी का मानना है कि अब रद्द की गई नीति में उच्च लाभ मार्जिन प्रदान किया गया था और रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल कथित तौर पर आप के चुनाव अभियानों के वित्तपोषण के लिए किया गया था.

दूसरी ओर आप ने गिरफ्तारी के समय को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि वह केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की कोशिश कर रही है. 

इस सिलसिले में आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह तथा भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता को गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : तेजाब डालकर देवर की हत्या करने की दोषी महिला को उम्रकैद

VIDEO-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/HERA2r5

No comments:

Post a Comment

1 In 4 People Globally Lack Access To Safe Drinking Water: UN

More than two billion people worldwide still lack access to safely-managed drinking water, the United Nations said Tuesday, warning that pro...