पाकिस्तान के एक्टर फिरोज खान न सिर्फ अपने मुल्क बल्कि भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनकी पहचान भी लॉलिवुड के मंझे हुए कलाकारों में होती है. आपको बता दें कि जिस तरह इंडियन हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड कहा जाता है उसी तरह लाहौर के सिनेमा को यानी कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को लॉलिवुड कहते हैं. इस लॉलिवुड में फिरोज खान ने अब तक जितना काम किया है, उसमें से अधिकांश ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. एक बार फिर फिरोज खान सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार अपने काम को लेकर नहीं बल्कि अपने रोमांस को लेकर. उनका नाम इंडियन एक्ट्रेस गीतिका तिवारी के साथ जुड़ रहा है.
ये वीडियो बना वजह
गीतिका तिवारी तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. गीतिका तिवारी को एक इंटरनेशनल लेवल की मूवी में काम करने का मौका मिला है. जिसमें वो फिरोज खान के अपोजिट नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग के बीच गीतिका तिवारी ने कुछ क्यूट वीडियोज पोस्ट किए हैं. जिसमें वो फिरोज खान के साथ कार में बैठी नजर आ रही हैं.
दोनों का अंदाज भी बेहद खुशनुमा नजर आ रहा है. इस वीडियो में गीतिका तिवारी नो मेकअप लुक के साथ गुच्ची की सफेद टीशर्ट और रोज गोल्डन कलर की घड़ी पहने दिख रही हैं. फिरोज खान डार्क ब्लू टीशर्ट पर पफर जैकेट कैरी किए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद से दोनों के डेटिंग करने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि कहा जा रहा है यह उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट की झलक है.
तलाकशुदा हैं फिरोज खान
फिरोज खान पहले से शादीशुदा हैं. साल 2018 में फिरोज खान की शादी अलीजेह फातिमा रजा से हुए थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. दोनों का पब्लिक अपीयरेंस भी हमेशा शानदार रहता था. दोनों की बीच सब कुछ ठीक ठाक ही नजर आ रहा था. तब तक जब तक कि अलीजेह फातिमा रजा ने डिवोर्स फाइल नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि फिरोज उन्हें मेंटली और फिजिकली प्रताड़ित करते हैं. दोनों का तलाक हो चुका है और अब दोनों की जिंदगी अलग अलग बीत रही है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/m7HTqlV
No comments:
Post a Comment