BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और अब 10वीं रिजल्ट की बारी है. ताजा अपडेट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की लगभग सारी तैयारी कर ली है और बोर्ड किसी भी वक्त बीएसईबी 10वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है. आजतक की खबर के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च 2024 तक जारी किए जा सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इसी हफ्ते पटना में प्रेंस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर 1.30 बजे तक नतीजों की घोषणा कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने अब तक रिजल्ट जारी करने की तारीख पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि पिछले ट्रेंड के हिसाब से बीएसईबी 10वीं के नतीजे जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे. पिछले हफ्ते ही बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी. इसमें कुल 87.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ने 12वीं की परीक्षा पास की. हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. बीएसईबी रिजल्ट 2024 में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है.
16 लाख स्टूडेंट को इंतजार
बीएसईबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में लगभग 16 लाख 94 हजार 781 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था.
JNVST Class 6 Result 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट इसी महीने, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
from NDTV India - Latest https://ift.tt/bFaQN12
No comments:
Post a Comment