Enjoy Biggest Sell

Saturday, November 11, 2023

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का लकी चार्म हैं वाइफ विनी रमन, देखें 5 तस्वीरें

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी देखने को मिली. दुनियाभर के फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गजों ने इसे सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने विस्‍फोटक दोहरा शतक लगाते हुए अफगानिस्‍तान के जबड़े से अकेले अपने दम पर मैच जिताया है.जब अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया 91 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, तक मैक्सवेल ने अकेले ही नाबाद 201 रन बनाकर अपनी टीम को 3 विकेटों से यादगार जीत दिला दी. इसके बाद से मैक्‍सवेल सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं.

क्रिकेट की दुनिया का हर दिग्‍गज खुलकर मैक्‍सवेल की तारीफ कर रहा है. मैक्‍सवेल की इस शानदार पारी पर उनकी पत्‍नी विनी ने भी जमकर प्‍यार लुटाया है.

विनी रमन पेशे से फार्मासिस्ट हैं. उनके माता-पिता मूल रूप से भारत के चेन्नई के रहने वाले हैं, जो ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे. विनी का जन्म 3 मार्च 1993 को मेलबर्न में हुआ था. विनी को स्विमिंग, ट्रेवलिंग और लाइव मैच देखने का शौक है.

विनी और ग्लेन की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोस्ती से हुई शुरुआत जल्द ही प्यार में बदल गई. लगभग 4 साल तक डेट करने के बाद मैक्सवेल ने विनी को शादी के लिए प्रोपोज किया. 

दोनों की शादी ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी. विनी ने चेन्नई में पारंपरिक तमिल रीति-रिवाज से शादी करने से पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में ईसाई रीति-रिवाज से मैक्सवेल से शादी की. यह कपल हाल ही में माता-पिता भी बना है. उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम मेवरिक मैक्सवेल रखा है. 

No comments:

Post a Comment

Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav Ride Bikes During 'Voter Adhikar Yatra' In Bihar

Congress MP and Leader of Opposition in Lok Sabha, Rahul Gandhi, along with Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tejashwi Yadav, resumed their ...