Enjoy Biggest Sell

Thursday, October 5, 2023

ऐसे करें अंजीर का इस्तेमाल, क्रीम और लोशन लगाना भूल जाएंगे, चमक उठेगा चेहरा

Anjeer Benefits For Skin: अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अंजीर (anjeer for skin) से आपकी ये ख्वाहिश जरूर पूरी होगी. चेहरे पर चमक लाने से लेकर हेल्दी रखने तक का काम अंजीर करता है. अंजीर हमारे चेहरे के लिए एक वरदान की तरह है जो स्किन को ग्लोइंग (anjeer for glowing skin) बनाता है. चेहरे पर एक ऐसा निखार लाता है जिससे हम हमेशा तरोताजा दिखते हैं. अर्ली एजिंग से बचाने का भी काम करता है. तो चलिए जानते हैं क्या है अंजीर के फायदे (skin ke liye anjeer ke fayde) और चेहरे पर इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

फेस वॉश नहीं है तो रसोई की इन 5 चीजों से भी धो सकते हैं चेहरा, चांदी जैसी दिखने लगती है चमक 

अंजीर के फायदे | Benefits Of Anjeer For Skin

झुर्रियां खत्म होंगे

अगर बढ़ती उम्र के साथ आपके चेहरे पर झुर्रियां शुरू हो गई है तो अंजीर आपकी इस समस्या को दूर करने का काम करेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

बेदाग होगी त्वचा 

चेहरे पर दाग, धब्बे, मुंहासे और निशान को कम करने के लिए अंजीर जाना जाता है. इससे हमारा चेहरा बेदाग और खूबसूरत नजर आता है.

एक्ने होगी कंट्रोल 

कई बार धूप में जाने की वजह से हमारे चेहरे पर एक्ने हो जाते हैं जिसके कारण चेहरा मुर्झाया हुआ नजर आता है. आपके चेहरे के डलनेस को भी अंजीर पूरी तरह से खत्म कर देगा.

इन तरीकों से करें अंजीर का इस्तेमाल | How To Use Anjeer For Glowing Skin

अंजीर और नींबू

  • अंजीर और नींबू का फेस मास्क आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकता है.
  • सबसे पहले 2- 3 पके अंजीर को मैश करके पेस्ट बनाएं और उसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें.
  • अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो लें.
Latest and Breaking News on NDTV

अंजीर और एलोवेरा 

  • अंजीर और एलोवेरा का फेस मास्क आपके चेहरे पर चमक ला सकता है.
  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले 2- 3 पके अंजीर को मैश कर लें. 
  • अब उसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलकर अच्छे से पेस्ट बना लें. 
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें.

                                                                                               (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sWjoBTe

No comments:

Post a Comment

Tirupati Laddoos At Ayodhya Ram Temple? Chief Priest's Big Claim

In January, during the consecration ceremony of the Ram Temple in Ayodhya, 300 kilograms of 'prasad' from the Tirupati temple was di...