Enjoy Biggest Sell

Wednesday, October 4, 2023

जिद्दी झाइयों, काले दाग और फाइन लाइंस जैसी चेहरे की हर समस्या का मिल गया इलाज, रोजाना रात को सोने से पहले लगा लें यह पेस्ट

Home Remedies: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां (how to remove fine lines from face) आना आम बात है. लेकिन कई बार उम्र से पहले ही हम बूढ़े दिखने लगते हैं. ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण भी चेहरे पर एक्ने और डार्क स्पॉट्स (how to remove dark spots) देखने को मिलते हैं. ऐसे में हम कई होम रेमेडीज (how to remove spots from face naturally) के साथ-साथ महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं पर हमें कोई फर्क देखने को नहीं मिलता. अगर आप भी इनमें से कोई समस्या से जूझ रही है तो बस रोज रात सोने से पहले इस पेस्ट को लगे और फर्क देखें.

डॉक्टर ने बताया बैली फैट कम करने का घरेलू नुस्खा, आपसे सब पूछेंगे पतले होने का राज

ऐसे बनाएं चेहरे के लिए पेस्ट | Make Paste For Face Like This

  • इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच गुलाब जल लें.
  • उसके बाद उसमें 2 विटामिन ई की कैप्सूल डालें.
  • फिर आधा चम्मच नारियल तेल डालें.
  • एक चौथाई चम्मच ग्लिसरीन लें. 
  • अब एक चौथाई चम्मच नींबू का रस डालें. याद रहे जिन्हें नींबू का रस सूट करता है केवल वही नींबू का रस ऐड करें. 
  • सेंसेटिव स्किन वाले नींबू के रस को छोड़ सकते हैं.
  • इसके बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल डालें.
  • पेस्ट बनाने के लिए ये हैं आपके सारे इंग्रेडिएंट्स जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी. 
  • अब पूरे मिश्रण को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें.
  • बस तैयार है आपका जादुई पेस्ट जो आपके चेहरे से हर परेशानी को दूर कर देगा.
  • रात को सोने से पहले सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरीके से धो लें.
  • उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.
  • सुबह उठते ही आपको अपने चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा.
  • और बस कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही आपके चेहरे से ज़िद्दी से जिद्दी झाइयां, काले निशान, दाग धब्बे सब दूर हो जाएंगे.

                                                                                                       (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/c8hZvVo

No comments:

Post a Comment

Tirupati Laddoos At Ayodhya Ram Temple? Chief Priest's Big Claim

In January, during the consecration ceremony of the Ram Temple in Ayodhya, 300 kilograms of 'prasad' from the Tirupati temple was di...