Enjoy Biggest Sell

Thursday, October 12, 2023

नागरिकता को लेकर अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा, बताया क्यों बनना पड़ा था खिलाड़ी कुमार को कनाडा का नागरिक

इस साल अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिली है. इससे पहले उनके पास कनाडा का नागरिकता थी. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर भारत की नागरिकता के बारे में बताया है. इस बीच अब खिलाड़ी कुमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने सबसे पहले कनाडा की नागरिकता क्यों ले रखी थी. मिशन रानीगंज के एक्टर ने बताया है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही थीं और 13-14 फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही जिसके चलते उन्होंने कनाडा में बिजनेस करने का फैसला किया था. 

अक्षय कुमार ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी नागरिकता को लेकर कहा, 'मैं कनाडाई बन गया था क्योंकि एक समय मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं और मैंने 13 से 14 फ्लॉप फिल्में दीं. उस समय मेरा दोस्त कनाडा में रहता था और उसने कहा कि तुम यहां आओ और हम कुछ पर काम करेंगे. मेरे दोस्त ने मुझे ऑफर दिया था कि हम साथ मिलकर कार्गो बिजनेस करेंगे. मैंने कहा ठीक है मेरी फिल्में भी अच्छी नहीं चल रही हैं और इंसान को काम तो करना ही पड़ता है, चाहे वह कहीं भी हो.

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'जब मैं टोरंटो में रहने लगा तो मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिल गया. इस बीच उनकी दो फिल्में रिलीज के लिए बाकी रह गई थीं. दोनों फिल्में रिलीज होने के बाद काफी सुपरहिट हो गईं। मैंने उससे कहा कि मैं वापस जा रहा हूं. फिर मुझे और फिल्में मिलीं और आज यहां तक पहुंच गया. मैं अपना टैक्स भरता हूं और मैं सबसे बड़ा टैक्स पेयर हूं.'

अपनी भारतीय नागरिकता के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, '9-10 साल तक मैं वहां (कनाडा) नहीं गया. वह बहुत अच्छी जगह है और मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक वहां है. मैंने फैसला लिया कि मुझे अपनी नागरिकता ले लेनी चाहिए। यह महज संयोग था कि 15 अगस्त को मुझे पत्र मिला कि मुझे नागरिकता मिल गयी है. लेकिन यह सिर्फ एक पासपोर्ट नहीं है, यह आपका दिमाग है, यह आपका दिल है, यह आपकी आत्मा है जिसे भारतीय होना होगा.'



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rHJFING

No comments:

Post a Comment

मैं तुमसे नहीं डरती...; एलन मस्क को ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने कहे अपशब्द

ब्राजील की फर्स्ट लेडी जन्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को जी20 के सोशल इवेंट में अरबपति एलन मस्क को अपशब्द कहे. ये सब तब हुआ जब उन्होंने गलत ...