दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान AAP के कार्यकर्ताओं को पुलिस हटाने की कोशिश करती नज़र आई. AAP कार्यकर्ताओं का विरोध पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh) की रिहाई की मांग को लेकर है. दिल्ली शराब नीति घोटाले में संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं.
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सांसद संजय सिंह की पेशी होगी. 13 अक्टूबर को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उनकी कस्टडी आज खत्म हो रही है.
ईडी ने संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में 5 अक्टूबर को छापा मारा था. इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उसी शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. इस केस में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) फरवरी से ही जेल में हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/n0h1Boz
No comments:
Post a Comment