Enjoy Biggest Sell

Saturday, October 21, 2023

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी का होगा आगाज, 20 साल के लीप के बाद ये एक्टर लेगा सीरियल में एंट्री! क्या फैंस करेंगे पसंद

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के पॉपुलर शो में से एक शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं. खबरे हैं कि इस शो में हर्षद चोपड़ा औपर प्रणाली राठौड़ का ट्रेक खत्म होने वाला है. बहुत जल्द इनके हिस्से की शूटिंग पूरी होगी और फिर शो में आएगा बीस साल का लीप. यानी कि चौथी जनरेशनल लेकर ये शो आगे बढ़ेगा. चौथी जनरेशन का नया चेहरा कौन होगा वो कंफर्म हो गया है. इस शो में बहुत जल्द एक यंग गुड लुकिंग और पॉपुलर स्टार नजर आएगा. ये स्टार कोई और नहीं शहजादा धामी हैं.

शो में आएगा लीप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रिश्ता क्या कहलाता है शो बीस साल का लीप लेने वाला है. इस लीप के बाद शो में कई नए चेहरे नजर आएंगे. जिसमें से एक चेहरा शहजादा धामी का ही होगा. टेलीचक्कर ने इस खबर को कंफर्म भी किया है. शो में अब तक हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ हैं जो अभिमन्यु और अक्षरा बने नजर आते रहे हैं. अब उनका रोल खत्म होने का वक्त आ चुका है. शो में ट्विस्ट आएगा अक्षरा की डिलिवरी के साथ. जो शो में मां बनने वाली हैं. खबर है कि 10 नवंबर तक दोनों का ट्रैगक खत्म हो जाएगा और बीस साल आगे बढ़ कर नई पीढ़ी दिखाई देगी.

इन शोज में आ चुके हैं नजर

शहजादा धामी का नाम कंफर्म होने से पहले शो में दूसरे चेहरे लेने की खबर आती रहीं. इससे पहले फहमान खान, शहीर शेख, रणदीप राय जैसे एक्टर्स के नाम सामने आते रहे लेकिन नाम फाइनल हुआ शहजादा धामी का. शहजादा धामी इससे पहले शुभ शगुन में नजर आ चुके हैं. उससे पहले उन्होंने ये जादू है जिन्न का में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर खुद को एक्टर के साथ साथ शायर बताने वाले शहजादा धामी के 288K फोलोअर्स हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BsTpKt3

No comments:

Post a Comment

VIDEO: बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 KM तक घसीटा

यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा. पुलि...