जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग करेगी. नरेश गोयल को शुक्रवार रात ईडी ने दिन भर की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. धनशोधन का मामला केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी से सामने आया है.
मामला केनरा बैंक के 538 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े इस मामले की जांच सीबीआई पहले से कर रही है. उस मामले में नरेश गोयल की पत्नी अनिता और जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी के साथ कुछ अन्य लोग भी आरोपी हैं. सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है.
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, केनरा बैंक द्वारा शिकायत में आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और आरोपियों द्वारा आपराधिक कदाचार का आरोप लगाया गया था, जिससे बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. शिकायत में कहा गया है कि टेल विंड्स लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित जेआईएल, गोयल और उनके सहयोगियों के स्वामित्व वाली एक विदेशी कंपनी है. यह 2005 से केनरा बैंक के साथ काम कर रहा था.
हालांकि, अगस्त 2018 से कंपनी ने दावा किया कि वह तरलता और परिचालन संबंधी समस्याओं का सामना कर रही है. जिसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने जेट के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवालियापन के लिए समाधान शुरू करने का फैसला किया. जून 2019 में केनरा बैंक में रखे गए खाते खराब संपत्ति में बदल गए.
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जेट लाइट (इंडिया) लिमिटेड एक सहायक कंपनी है, जिसके माध्यम से अग्रिम राशि देकर और बाद में रकम को बट्टे खाते में डालकर कथित तौर पर धन की हेराफेरी की गई.
ये भी पढ़ें :-
चांद के बाद सूरज की बारी, ISRO ने लॉन्च किया देश का पहला सोलर मिशन आदित्य-एल1
कनाडा ने जी-20 समिट से पहले भारत के साथ व्यापार वार्ता पर लगाई 'रोक', जानें- क्या है वजह
from NDTV India - Latest https://ift.tt/VqkwcJ9
No comments:
Post a Comment