Enjoy Biggest Sell

Monday, September 4, 2023

Bigg Boss 17: सामने आई शो के 12 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, 3 यूट्यूबर्स के साथ नजर आएंगे ये टीवी स्टार्स

Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बारी है बिग बॉस 17 की. बिग बॉस के इस सीजन में हमेशा की तरह कई नामी चेहरे नजर आने वाले हैं. खासतौर से यू ट्यूबर्स इस बार भी इस पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा होंगे. साथ ही टीवी के भी कुछ जाने पहचाने चेहरे इस शो में नजर आएंगे. साथ ही कुछ नामी कपल्स भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. खबर है कि मेकर्स ने इस शो के लिए सेलिब्रिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया है. इस शो में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है. आपको बताते हैं कौन कौन हैं वो कंटेस्टेंट.

Bigg Boss 17 Contestant List:

हर्ष बेनीवाल

यूट्यूब के मशहूर इंफ्लूएंसर हर्ष बेनीवाल बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं. हर्ष बेनीवाल अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिग बॉस का लोगो पोस्ट कर चुके हैं. जिसे उनकी तरफ से कंफर्मेशन माना जा रहा है.

कंवर ढिल्लों-एलिस कौशिक

पांड्या स्टोर से सुर्खियों में आए कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक एक साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. दोनों के एक दूसरे को डेट करने की भी खबर है साथ ही दोनों पॉपुलर भी खूब हैं.

ईशा मालवीय

टीवी पर आने वाले शो उडारिया की ईशा मालवीय याद होंगी आपको. उडारिया की प्रियंका चाहर चौधरी के बाद अब सीजन 17 में उडारिया की ये एक्ट्रेस नजर आ सकती है.

मल्लिका सिंह

मल्लिका सिंह भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सुमेध के साथ शो में दिख सकती हैं. हालांकि अब तक मल्लिका सिंह की एंट्री कंफर्म नहीं मानी जा रही है.

सुमेध मुदगलकर

सुमेध मुदगलकर कृष्ण के रूप में काफी फेमस हुए हैं. अपनी सौम्यता और लुक्स के साथ उन्होंने खासी फैन फॉलोइंग बटोरी है. हो सकता है वो भी इस शो में धमाल मचाते नजर आएंगे.

सौरव जोशी

सौरव जोशी सीजन 17 में शामिल होने वाले दूसरे यूट्यूबर होंगे. वो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं. जिसके बाद ये खबर कंफर्म मानी जा रही है.

ट्विंकल अरोड़ा

उडारिया शो की ही ट्विंकल अरोड़ा का भी रियलिटी शो में पहुंचना तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्विंकल अरोड़ा को मेकर्स ने अप्रोच किया है.

समर्थ जुरेल

समर्थ जुरेल अपने लुक्स के चलते तगड़ी फीमेल फॉलोइंग रखते हैं. वो भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं.

अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल का नाम बिग बॉस ओटीटी 2 के समय भी चर्चा में रहा था. लेकिन वो उस शो का हिस्सा नहीं बने. अब बिग बॉस सीजन 17 के लिए इस यूट्यूबर की एंट्री तय मानी जा रही है.

ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने ऐश्वर्या शर्मा से खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर अप्रोच किया था. उनका नील भट्टे के साथ शो पर आना कंफर्म माना जा रहा है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/apDu2q7

No comments:

Post a Comment

सिर्फ 6 चीजों से बनेगा ये ड्राई फ्रूट हलवा, देगा गजब की गर्मी का अहसास, गाल होंगे लाल, चेहरे पर आएगी चमक, मिनटों में बनकर होगा तैयार

Dry Fruit Halwa Benefits: सर्दियों में जुकाम, खांसी और किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा अधिक होता है, ऐसे में डाइट में भी कुछ ऐसी चीजों को शा...