Enjoy Biggest Sell

Monday, August 7, 2023

World Breastfeeding Week: क्यों कुछ महिलाएं नहीं करा पाती बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग? ये हैं कुछ वजहें

World Breastfeeding Week 2023: हर साल दुनिया भर में अगस्त के पहले हफ्ते यानी 1 से 7 अगस्त तक ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया जाता है. बच्चे के लिए मां का दूध जितना जरूरी होता है. एक महिला के लिए बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने की भी उतनी ही जरूरत होती है, क्योंकि ये महिला की सेहत पर पॉजिटिव असर डालता है. कुछ महिलाएं 1 से 2 साल तक या कभी-कभी तीन साल तक भी बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं. जबकि कुछ महिलाओं में मिल्क प्रोडक्शन कम होता है और वो ब्रेस्टफीडिंग नहीं करा पाती. आइए जानते हैं कि वो कौन से कारण हैं जो एक महिला के स्तनपान  कराने की क्षमता यानी लैक्टेशन को प्रभावित करते हैं.

तैयार करें अपनी Emergency Health Information, ताकि इमरजेंसी में आसानी से मिल सके मदद, जानें कैसे तैयार करें...

स्तनपान की क्षमता को प्रभावित करने वाली स्थितियां (conditions that affect your ability to lactate)

स्तनपान कराने की क्षमता और आपके मिल्क प्रोडक्शन की अवधि अलग-अलग होती है. कुछ महिलाएं में सालों तक दूध का प्रोडक्शन होता है. जबकि अन्य को अपने बच्चे के लिए मिल्क प्रोडक्शन करने में परेशानी होती है. कुछ सामान्य कारक जो स्तनपान या लैक्टेशन को प्रभावित कर सकते हैं वे हैं.

  • हार्मोनल लेवल और कंडिशन
  • दवाएं
  • रेडिएशन थेरेपी के कारण
  • आपके ब्रेस्ट या निपल्स पर इंजरी.
  • स्तन वृद्धि या ब्रेस्ट सर्जरी.
  • एचआईवी संक्रमण जैसी अन्य मेडिकल कंडीशन.
  • नशीली दवाओं और शराब का सेवन

ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो रखें इस बात का ध्यान

अगर आप अपने बच्चे को दूध पिलाती हैं तो आपको कोई भी नई दवा या इलाज शुरू करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या हेल्थ केयर प्रोवाइडर से सलाह लेनी चाहिए. कई दवाएं ब्रेस्ट मिल्क के जरिए आपके बच्चे तक पहुंच सकती हैं, जिसका आपके बच्चे पर खतरनाक प्रभाव पड़ सकता है.

पानी में हल्दी घोलकर पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां, जान लीजिए सेवन करने का समय और बेस्ट तरीका

How can I improve my bone health? | Dr. Ishwar Bohra | हड्डियों को लोहे जैसा बनाएंगे ये टिप्स



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ZgHfeLT

No comments:

Post a Comment

900 फिल्मों में काम, 85 हीरोइन का हीरो, 1 साल में 39 फिल्में रिलीज...ये बच्चा है हिंदी सिनेमा का इकलौता सुपरस्टार, पहचाना क्या?

अक्सर फिल्म स्टार्स के बारे में कुछ फिगर्स डिक्लेयर किए जाते हैं, जिसमें बताया जाता है कि उन्होंने एक साल में कितनी फिल्मों में काम किया या ...