Enjoy Biggest Sell

Monday, August 28, 2023

VIDEO: कर्नाटक में 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुआ रेप का आरोपी, घटना CCTV में हुई कैद

कर्नाटक के दावणगेरे सब जेल में एक कैदी 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया. ये वारदात 25 अगस्त की बताई जा रही है. कैदी के फरार होने की ये घटना सब जेल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. फरार कैदी का नाम वसंत बताया जा रहा है, जिसे बलात्‍कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि वसंत की उम्र सिर्फ 23 साल है. वसंत को अगले दिन 26 अगस्त को हावेरी से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. 

कर्नाटक की हाईटेक जेल से कैदी के फरार होने की वारदात के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े होने लगे थे. ऐसे में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, 23 साल का वसंत बलात्‍कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वसंत को अदालत में पेश किया गया, फिर उसे सब जेल में भेज दिया गया. 

बताया जा रहा है कि वसंत 25 अगस्‍त को सब जेल की 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गया. इस दौरान वसंत को इतनी ऊंचाई से कूदने की वजह से पैर में काफी चोट भी लगी. लेकिन वह इसके बावजूद वहां से फरार हो गया. वसंत के जेल से फरार होने की पूरी घटना एक सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

ये भी पढ़ें :- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DblPgBp

No comments:

Post a Comment

Watch: Syrians Celebrate After Trump Announces Lifting Of US Sanctions

US President Donald Trump's announcement from Saudi Arabia about the United States easing wide-ranging sanctions on Syria sparked festiv...