Enjoy Biggest Sell

Thursday, August 3, 2023

CAT 2023: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां कैट स्कोर से मिलता है दाखिला, पास करने वालों का पैकेज लाखों में 

CAT 2023 Notification: एमबीए की तैयारी कर रहे छात्र बेसब्री से कैट 2023 यानी कंबाइंड एडमिशन टेस्ट नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ कल तक कैट नोटिफिकेशन 2023 को जारी कर दें. नोटिफिकेशन जारी होते ही आईआईएम कैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कैट परीक्षा का आयोजन हर साल भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा किया जाता है. यह देश में सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. कैट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में दाखिला मिलता है. आइये जानते हैं कि देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों के बारे में जहां कैट 2023 स्कोर के आधार पर आप दाखिला पा सकते हैं-

NEET SS 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 16 अगस्त है लास्ट डेट, जानें कब होगी परीक्षा 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद

आईआईएम भारत में सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान हैं, जो अपने वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी, एकेडमिक कैरिकुलम और बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. एनआईआरएफ रैंकिंग की बात की जाए तो साल 2023 में 83.20 स्कोर के साथ इसे पहला स्थान प्राप्त है. आईआईएम के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए कैट स्कोर का होना जरूरी है. 

आईआईएम बेंगलुरु

कैट परीक्षा पास करने वाले युवाओं का सपना आईआईएम बेंगलुरु में एडमिशन पाना होता है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में आईआईएम बेंगलुरु को 80.89 स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त है. इस संस्थान में टॉप रैंकर को ही एडमिशन मिल पाता है. 

UP NEET Counselling 2023: आज है राउंड 1 रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, मेरिट लिस्ट इस तारीख को जारी होगी

आईआईएम कोलकाता

आईआईएम कोलकाता है बी कॉलेज में अपना महत्व रखता है. यहां भी टॉप रैंकर को एडमिश मिलता है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसे 75.53 स्कोर के साथ चौथा स्थान प्राप्त है. यहां से एमबीए कर चुके छात्र बिजनेस के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. 

आईआईएम कोझिकोड

कोझिकोड में स्थित आईआईएम कोझिकोड का एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में 76.48 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल है. यहां के छात्रों को बड़ी-बड़ी कंपनियां हाथों-हाथ हायर कर लेती हैं. यहां साल 2021-23 बैच के छात्रों को औसत सैलरी 31 लाख से अधिक का ऑफर मिला था. पिछले साल यह आंकड़ा 29.5 लाख रहा.

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आएग? कब चेक कर सकेंगे 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे

आईआईएम दिल्ली

कैट परीक्षा पास कर आईआईएम दिल्ली से पढ़ाई करने वाले छात्रों को हर साल बढ़िया पैकेज ऑफर दिया जाता है. पढ़ाई पूरी होते ही छात्रों को करोड़ों रुपये का पैकेज मिलता है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/kDRYiGj

No comments:

Post a Comment

Elon Musk Calls Italy PM Giorgia Meloni 'Authentic, Honest' At Awards Gala

Elon Musk offered effusive praise for Italian Prime Minister Giorgia Meloni in brief remarks at an awards ceremony in New York, the latest s...