Enjoy Biggest Sell

Sunday, August 13, 2023

बिहार : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे ग्रामीण

कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहीं निचले इलाके के साथ-साथ क्षेत्र में कई जगह बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बता दें कि बढ़ते बाढ़ के पानी के कारण कई जगह आवागमन बाधित हो गया है.

0emfj1s

जलस्तर बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित

ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट की बदली डीपी, लोगों से की अपील

ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल बनाकर ग्रामीण आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में अहमदाबाद प्रखंड मुख्यालय से लेकर गोलाघाट तक सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन बाढ़ की तबाही के कारण इस वर्ष ही कई जगह सड़क जर्जर हो गई है.

p5fo402o

कई जगह आवागमन बाधित हो गया है

वहीं, बढ़ते बाढ़ के पानी के कारण सैकड़ों एकड़ में लगे पटसन की फसल डूब गई. किसान डूबी फसल को काटकर इकट्ठा करने में जुटे हैं.

e9cg37k

ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इसी चचरी पुल के सहारे आवागमन कर रहे हैं

बड़ी बात यह है कि अब तक टूटे हुई सड़क को देखने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है और न ही अब तक सड़क की मरम्मत कराई गई है.

dd7uherg

ग्रामीणों ने खुद अपने ही हाथों से बांस की बत्ती से चचरी पुल तैयार किया

ये भी पढ़ें- समयपुर बादली में सट्टेबाजों पर छापा मारने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, हवलदार पर चलाई गोली

हालत अब यह है कि ग्रामीणों ने खुद अपने ही हाथों से बांस की बत्ती से चचरी पुल तैयार किया और उसी से होकर आवागमन करने लगे.

9da5r2e8

सैकड़ों एकड़ में लगे पटसन की फसल डूब गई

लेकिन लगातार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण अब हालात यह है कि चचरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जो लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गई है.

v0nml1s8

चचरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है

अब तक प्रशासन की ओर से यहां नाव की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है, जिससे ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इसी चचरी पुल के सहारे आवागमन कर रहे हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LSUYNvj

No comments:

Post a Comment

शासन का 'हाइब्रिड मॉडल' होना किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं... बोले उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में शासन का ‘हाइब्रिड मॉडल' किसी के लिए भी फायदेम...